हिसार

स्वास्थ्य विभाग ने झुग्गियों में चलाया मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम

हिसार,
मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया के सीजन को देखते हुए हेल्थ इंस्पेक्टर रमेश कुंडू के नेतृत्व में सेक्टर 16-17 की झुग्गियों में एंटी लारवा एक्टिविटी और रक्तपट्टीकाएं बनाने का अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य निरीक्षक रमेश कुंडू व बजरंग सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान आम जनमानस बहुत ज्यादा परेशान है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के साथ-साथ अब मलेरिया नियंत्रण का भी अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज सेक्टर 16-17 की झुग्गी झोपडिय़ों में रक्त पट्टीकाएं बनाई गई तथा एंटी लारवा एक्टिविटी की गई। साथ ही साथ कोरोना महामारी से बचने के लिए झुग्गी झोपड़ी वालों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी गई। इसके साथ ही आज कोरोना की रेंडम सेंपलिंग के तहत सेक्टर 16 -17 की झुग्गियों से डा. पुलकित व एलटी सत्यवान ने सैंपल भी लिये।

Related posts

परीक्षाओं के विरोध में एनएसयूआई ने थाली बजाकर गुजवि गेट पर किया विरोध प्रदर्शन

बिना सुरक्षा किट व बिना उपकरण ड्यूटी करने को मजबूर आशा वर्कर : सीमा देवी

13 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk