हिसार

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने तकनीकी दिवस पर डॉक्टरेट की शोध पुस्तिका की मौखिक परीक्षा का ऑनलाइन मूल्यांकन किया

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोविड-19 के प्रभावों के साथ-साथ शिक्षा से संबंधित युवा पीढी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ तर्कसंगत निर्णय लिए गए, जिनमें से एक निर्णय स्नात्तोकतर व शोधार्थियों की शिक्षा व डिग्री पूर्ण होने से संबंधित है। इसके तहत संबंधित शिक्षार्थी बाह्य व आन्तरिक समिति द्वारा ऑनलाइन मूल्यांकित होने के बाद अपनी डिग्री प्राप्त कर सकते है।
कोविड-19 सेे जीवन के सभी क्षेत्र प्रभावित हुए है शिक्षा भी उनमें से एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। तकनीकी विज्ञान ने इस आपदा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय व सूचना प्रौद्योगिकी के द्वारा विकसित तकनीकों से घर बैठे ही शिक्षा का प्रसार व प्रचार बखूबी किया जा रहा है। इन्ही तकनीकों का प्रयोग करते हुए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने अपनी शैक्षणिक गतिविधियां सुचारू से क्रियान्वित कर रहा है। इसी कड़ी में स्नात्तोकतर व शोधार्थियो की कक्षाएं सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सुचारू रूप से चल रही है। इसके अलावा विश्वविद्यालय मे तकनीकी दिवस के अवसर पर गणित व सांख्यिकी विभाग द्वारा पीएचडी शोद्यार्थी की शोध पत्रिका की मौखिक परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें बाह्य पर्यवेक्षक, प्राध्यापक व विद्यार्थी शामिल हुए। लगभग एक घंटा निरंतर चली यह ऑनलाइन प्रक्रिया बिना किसी तकनीकी व्यवधान के सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बाह्य पर्यवेक्षक, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, वरिष्ठ वैज्ञानिक, आईएएसआरआई, नई दिल्ली द्वारा इस परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के उपलक्ष में कुलपति प्रो.केपी सिंह की दूरगामी, सकारात्मक सोच और छात्र कल्याण हितैषी इस पूर्ण हुई परियोजना पर बधाई दी और सराहना की। साथ ही उन्होने विश्वविद्यालय प्रशासन, अधिष्ठाता मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय और विभागाध्यक्ष को बधाई दी।

Related posts

जाट कॉलेज के विद्यार्थियों ने दिया प्राचार्य कार्यालय के आगे धरना

रोडवेज हड़ताल : लंबी चली हड़ताल व विभागीय घाटे के लिए ठहराया सरकार व उच्चाधिकारियों को जिम्मेवार

छा गया साल का पहला कोहरा, जानें क्यों बनता है कोहरा