हिसार

जरूरतमंदों की मदद के लिए दिन-रात सेवा कार्यों में जुटे स्वयंसेवक

हिसार,
लॉकडाउन के दौरान गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन और स्वयंसेवक व्यापक कार्ययोजना के तहत दिन-रात जुटे हैं। इसी कडी में नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना और स्वयंसेवकों ने आज आगामी कार्ययोजना को लेकर बैठक की। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर चल रही उन रसोइयों का भी दौरा किया गया, जहां के लिए भोजन तैयार करवाया जा रहा है। मेयर गौतम सरदाना ने निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य में जुटे स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान नगर निगम अधीक्षक अभियंता रामजीलाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उनके साथ थे।
मेयर गौतम सरदाना ने आज नागोरी गेट स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचकर यहां गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन तैयार करने के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा में प्रतिदिन 14-15 हजार पैकेट तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें सभी 20 वार्डों में ऐसे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है जिन्हें लॉकडाउन के दौरान भोजन प्राप्त करने में परेशानी आ रही है।
उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे में सुबह 6 से रात 11 बजे तक 3 शिफ्टों में भोजन बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक शिफ्ट में 50-60 लोग स्वेच्छा से लंगर तैयार करवाने का कार्य करने में सहयोग कर रहे हैं। जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए नगर निगम, रेडक्रॉस व गुरुद्वारे की गाडिय़ां लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी 20 वार्डों में 15-20 हजार व्यक्ति उत्तर प्रदेश व बिहार के हैं जिनके यहां से भोजन उपलब्ध करवाने के संबंध में ज्यादा डिमांड आ रही है। मांग के अनुरूप सभी स्थानों पर भोजन पहुंचाया जा रहा है।
इसके अलावा मेयर ने सनातन धर्म मंदिर पहुंचकर यहां से सूखी राशन सामग्री की पैकिंग व आपूर्ति के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कार्य कर रहे लोगों का हौसला बढ़ाया और जरूरतमंदों तक भिजवाई जाने वाली राहत सामग्री की गाड़ी को रवाना किया। उन्होंने जिला की उन सभी सामाजिक, धार्मिक व समाज सेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया जो निस्वार्थ भाव से इस कार्य में लगी हुई हैं।
उन्होंने बताया कि सनातन धर्म मंदिर में आरएसएस की विशेष टीम द्वारा द्वारा सूखी राशन सामग्री के संग्रहण, पैकिंग व वितरण का कार्य किया जा रहा है। शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक व अन्य संस्थाओं द्वारा यहां भिजवाए जाने वाली सूखी राशन सामग्री के पैकेट तैयार करवाए जाते हैं। प्रत्येक पैकेट में 5 किलोग्राम आटा, 1 किलोग्राम दाल, एक किलोग्राम चावल, 1 किलोग्राम चीनी, 1 लीटर सरसों तेल, नमक, मिर्च व हल्दी के पैकेट तथा साबुन शामिल है। अब तक निगम के क्षेत्र में 6560 पैकेट वितरित करवाए जा चुके हैं।
आएसएसएस के जिला कार्यवाहक आदीश जैन ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर में उनकी एक विशेष टीम तथा शहर की 55 बस्तियों में 3-3 कार्यकर्ता लगे हुए हैं। बस्ती प्रमुख अपनी बस्ती से आने वाली राशन की डिमांड फोन के माध्यम से नोट करवाता है तथा लाभार्थियों की आवश्यकता की तसदीक करके उन तक राशन सामग्री पहुंचाई जाती है। उन्होंने अपील की कि केवल जरूरतमंद व्यक्ति ही राशन की मांग करें ताकि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक राशन पहुंचाया जा सके।
इस अवसर पर आरएसएस के हिसार विभाग कार्यवाह बजरंग गोदारा, अधीक्षक अभियंता रामजीलाल, डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी, प्रवीन पोपली, राहुल अग्रवाल, कमल सर्राफ, मोहित, सुरेंद्र, कुलवंत सिंह, रंजीत सिंह सोनू पालको, इंद्रजीत सिंह चावला, अजयपाल सिंह, जगजीत सिंहं, सोनू खुराना सहित बड़ी संख्या में सेवादार मौजूद थे।

Related posts

बिजली—पानी कनैक्शन बना झगड़े का कारण,9घायल

दुर्जनपुर ब्रिज के पास सड़क हादसा, युवक की मौत

दांतों की देखभाल बहुत जरूरी : डॉ स्वीटी

Jeewan Aadhar Editor Desk