हिसार

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को अनुदान पर मिलेंगी मक्का बिजाई की मशीन, ऑनलाइन आवेदन मांगे

हिसार,
वर्ष 2020-21 के दौरान हरियाणा फसल विधिकरण स्कीम मेरा पानी मेरी विरासत के अंतर्गत धान की बजाय मक्का फसल को बढावा देने के लिए राज्य में 100 मैेज प्लांटर/रैंजड बैड प्लांटर (मक्का बिजाई की मशीन) खरीदने पर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सहायक कृषि अभियन्ता गोपी राम ने बताया कि इसके अंतर्गत लघु, सीमांत व महिला किसानों को 50 प्रतिशत तथा अन्य किसानों को 40 प्रतिशत या अधिकतम राशि जो भी कम होगी, देय होगी। इस स्कीम के अंतर्गत किसान www.agriharyanacrm.com की साइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा मशीन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मशीन पर अनुदान के लिए चिह्नित खंडों के किसानो को प्राथमिकता दी जाएंगी। इसके उपंरात अन्य किसानों को मशीनों का लाभ दिया जाएगा। किसान मशीन विभाग द्वारा अनुमोदित निर्माताओं में से अपनी पसंद के निर्माता से खरीद सकते हैं। किसान भाइयों से आहवान है कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं ताकि पानी की बचत हो सके। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9812924812, 9416503276 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

वीएलडीए की शैक्षणिक योग्यता बारहवीं जीव विज्ञान सहित करने का जल्द नोटिफिकेशन जारी करे लुवास : एसोसिएशन

13 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

महज 30 रुपए में ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को मिल रही है सरकार की ये सुविधाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk