हिसार

युवती की फेसबुक हैक कर किया आपत्तिजनक फोटो अपलोड

हिसार,
जिले के एक गांव निवासी युवती की फेसबुक आईडी हैक कर उस पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड की और पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले की शिकायत पीड़िता ने आजाद नगर थाना पुलिस को दी।

शिकायत में बताया कि उसे करीब छह माह पूर्व आभास हुआ कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो रहा है। उसके बाद से उसने मोबाइल पर फेसबुक चलाना बंद कर दिया। पीड़िता ने बताया कि बाद में उसे पता चला कि उसकी फेसबुक आईडी को कोई हैक कर इस्तेमाल कर रहा है।

आरोप है कि उसके द्वारा पीड़िता के परिवार, रिश्तेदारों व मोहल्ले में कई के पास पीड़िता को बदनाम करने की नीयत से फेसबुक पर संदेश भेजे गए। इसी बीच 20 अगस्त को पीड़िता की फेसबुक आईडी से हैकर ने पीड़िता के भाई को संदेश भेजा। उस संदेश में ब्लेकमेलिंग व आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया था। मामले में पीड़िता ने हिसार के एक गांव निवासी बजरंग पर शक जताया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बजरंग के खिलाफ धारा 506 व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

आयुष विभाग ने दवाईयां वितरित की

श्रीराम कृपा ट्रस्ट ने कोरोना राहत में दिए 51 हजार रूपए

गुरुद्वारा टिकाना प्रबंधक कमेटी ने रोटरी प्रधान मोहित गुप्ता को किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk