हिसार

खादी ग्राम आश्रम ने 500 मास्क संयुक्त आयुक्त को भेंट किये

हिसार,
खादी ग्राम आश्रम की टीम ने खादी के बनाए 500 मास्क नगर निगम संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल को भेंट किये। संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने खादी ग्राम आश्रम की टीम का सहयोग के लिए आभार जताया। खादी ग्राम आश्रम के सचिव हुकुम सिंह, मोतीबाजार खादी ग्राम उद्योग के मैनेजर सुबे सिंह व मदन लाल की टीम ने मास्क भेंट किये। सचिव हुकुम सिंह ने कहा कि खादी ग्रामो उद्योग खादी व स्वदेशी वस्तुओं का निर्माण करता है। जिससे खादी व स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा मिले। आज नगर निगम संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल को 500 मास्क भेंट किये गये हैं। हमारी लोगों से अपील है कि कोरोना संकट के समय में मास्क का प्रयोग अवश्य करें। यह हमारी व दूसरों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।

Related posts

दिव्यांग व उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला, परिजनों पर ही लगाया आरोप

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करेगी मोबाइल वैन, सीएमओ ने की वैन रवाना

राज्यपाल ने प्राध्यापक राकेश शर्मा का राज्य स्तरीय स्वेच्छिक रक्तदान कमेटी में किया चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk