हिसार

मास्क बांट कर मनाया दोस्त का जन्मदिन

मंडी आदमपुर (अग्रवाल),
गांव भोडिय़ा बिश्नोईयान में कुछ युवाओं ने अपने दोस्त का जन्मदिन मास्क बांटकर मनाया। साथ ही युवाओं ने कोरोना महामारी से बचने के लिए गांव में जागरूकता अभियान चलाया। भोङिया बिश्नोईयान के युवा संजय खिच्चड़ का जन्मदिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर साथियों ने मास्क बांट कर सादगी और हर्षोल्लास से मनाया गया। युवा संजय खिच्चड़ ने कहा कि जन्मदिन पर उसके दोस्तों ने मास्क बांटने की अनूठी परम्परा शुरू की है। जिसे वे ताउम्र भूला नही पाएंगे। लोगों को भी जन्मदिन, शादी की सालगिरह व अन्य मौके पर मास्क या सैनिटाइजर बांटकर अपनी खुशी प्रकट की जा सकती है। इस मौके पर गांव सदलपुर के विनोद कुमार भाम्भू, सुनील थापन, अशोक खिच्चड़, शेरसिंह डेलू, विनोद भादू, आनन्द सोनी और संजय खिच्चड़ मौजूद रहें।

Related posts

कोरोना से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें की जानकारी देने को लोक संपर्क विभाग चला रहा विशेष जागरूकता अभियान

ओह माई गॉॅड! हरियाणा सरकार के लिए मांगी दिव्यांगों ने भीख

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर क्षेत्र में पहुंचा टिड्डी दल वापिस राजस्थान की तरफ मुड़ा