हिसार

मास्क बांट कर मनाया दोस्त का जन्मदिन

मंडी आदमपुर (अग्रवाल),
गांव भोडिय़ा बिश्नोईयान में कुछ युवाओं ने अपने दोस्त का जन्मदिन मास्क बांटकर मनाया। साथ ही युवाओं ने कोरोना महामारी से बचने के लिए गांव में जागरूकता अभियान चलाया। भोङिया बिश्नोईयान के युवा संजय खिच्चड़ का जन्मदिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर साथियों ने मास्क बांट कर सादगी और हर्षोल्लास से मनाया गया। युवा संजय खिच्चड़ ने कहा कि जन्मदिन पर उसके दोस्तों ने मास्क बांटने की अनूठी परम्परा शुरू की है। जिसे वे ताउम्र भूला नही पाएंगे। लोगों को भी जन्मदिन, शादी की सालगिरह व अन्य मौके पर मास्क या सैनिटाइजर बांटकर अपनी खुशी प्रकट की जा सकती है। इस मौके पर गांव सदलपुर के विनोद कुमार भाम्भू, सुनील थापन, अशोक खिच्चड़, शेरसिंह डेलू, विनोद भादू, आनन्द सोनी और संजय खिच्चड़ मौजूद रहें।

Related posts

हाऊस टैक्स ठीक करने के लिए याशी कंपनी ने लगाया कैंप

आम आदमी पार्टी ने दिया भाजपा कार्यालय के समक्ष धरना

गलत जानकारी देने पर आदमपुर तहसीलदार, हिसार के सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम को पूरे रिकार्ड के साथ पेश होने का आदेश