हिसार

जन्मदिन पर युवक ने बनाई पशुओं के लिए पानी की खेली

आदमपुर (अग्रवाल)
आजकल जहां युवा अपना जन्मदिन हजारों रुपये खर्च कर मनाते है वहीं गांव सीसवाल में युवक ने नई पहल की शुरूआत करते हुए अपने 22वें जन्मदिन पर पशुओं के लिए पानी का प्रबंध कर खेली का निर्माण कराया है। युवक सीतू शर्मा की अनूठी पहल को ग्रामीणों ने सही कदम बताते हुए इस कार्य की सराहना की है।

युवा सीतू शर्मा ने बताया कि आजकल युवा अपने जन्मदिन पर पार्टी करके हजारों रुपये खर्च कर देते है। परिजनों से मिली प्रेरणा के चलते जन्मदिन पर अनावश्यक खर्च करने की बजाए भीषण गर्मी बेजुबान पशुओं के पानी का प्रबंध करने की सोची। इसी सोच के चलते घर के पास तुरंत मिस्त्री व श्रमिकों को बुलाकर पानी की खेली का निर्माण करवाया। निर्माण कार्य के बाद दोस्तों की सहायता से उसमें पानी भर दिया। इसके पास ही पशुओं के लिए हरे चारे का भी प्रबंध किया जाएगा।

Related posts

हिसार हवाई अड्डे के लिए नगर निगम को 23 एकड़ जमीन बेचने को स्वीकृति

एफसी कॉलेज की छात्राएं हो रही आपदा राहत में पारंगत

रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, बड़ा हादसा टला

Jeewan Aadhar Editor Desk