1983 पीटीआई की सेवा समाप्त नहीं की जाए और उत्पीडऩ की सभी कार्यवाही समाप्त की जाएं : प्रभु सिंह
हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ खंड हिसार-प्रथम ने खंड शिक्षा अधिकारी हिसार प्रथम कार्यालय में एकत्रित हो कर प्रदर्शन कर खंड शिक्षा अधिकारी हिसार प्रथम को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी ने बताया कि 2010 में नियुक्त 1983 पीटीआई शिक्षकों की सेवाएं समाप्त ना की जाए तथा इस संबंध में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जो विज्ञापन निकाला है उसे रद्द किया जाए तथा हरियाणा सरकार इनकीं 10 बर्षो की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए माननीय उच्चतम न्यालय के बड़ी बैंच में अपील करे। उन्होंने कहा कि इस मामले में चयन एजेंसी दोषी है उक्त 1983 पीटीआई नहीं।
जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न हालात में सरकारी स्कूली शिक्षा के हित में कुछ निर्णय जैसे कि न्यूनतम 33 प्रतिशत स्थानीय स्टाफ के साथ स्कूल खोलने, टेलीविजन व चैनल शिक्षा जो धरातल पर पूर्णत्या फेल है उसको बन्द कर उसके स्थान पर स्थानीय शिक्षकों द्वारा व्हाट्सएप, यूट्यूब द्वारा शिक्षा का प्रबंध करने आदि मुद्दों पर खंड शिक्षा अधिकारी हिसार प्रथम के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, शिक्षा मंत्री हरियाणा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ हिसार खंड प्रथम इकाई ने ज्ञापन प्रेषित किया। कोविड-19 की विशेष परिस्थितियों में भी अनेक अध्यापकों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। संगठन मांग करता है कि उत्पीडऩ की सभी कार्यवाहियां समाप्त की जाए, जिसके चलते अजय वालिया यमुनानगर की सेवा बहाल की जाए, नूंह में दर्जनों अध्यापकों के विरुद्ध दर्ज एफ आई आर वापिस ली जाए, बलवीर सिंह एवं मुंशीराम जिनकी ड्यूटी के कारण मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को 50 -50 लाख रूपए का मुआवजा व उनके परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी का प्रावधान किया जाए ।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त मुद्दों को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी ने 20, 21, 22 मई में से किसी एक दिन समस्त हरियाणा के खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है। इसी श्रंखला में आज खंड हिसार प्रथम इकाई ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयबीर सिंह, राज्य उप महासचिव प्रभू सिंह, राज्य उप प्रधान अलका, जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी, जिला सचिव पवन कुमार, जिला वरिष्ठ उप प्रधान बबीता, ब्लॉक प्रधान विनोद कुमार, दिनेश शर्मा आदि भी शामिल रहे।