हिसार

अग्रोहा में रक्तदान शिविर में महिलाओं व युवाओं भाग लिया

अग्रोहा,
रक्तदान सेवा समिति अग्रोहा की ओर से गांव कम्युनिटी सेंटर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गांव के परमजीत जाखड़ ने बताया कि इस शिविर में कुलवंत जाखड़ ने 40वीं बार रक्तदान किया। शिविर में 56 युवाओं व महिलाओं बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।
विजय और विकास जुड़वां भाईयों ने इसमें रक्तदान किया।
गौपुत्र सेना अग्रोहा के सदस्य सुनील क्रांतिकारी ने बताया कि रक्तदान सेवा करना बड़े सौभाग्य की बात है और रक्तदान करके हम दूसरे लोगों का जीवन बचा सकते हैं क्योंकि रक्तदान करने से हमें कई प्रकार की रोगों से मुक्ति मिलती है इसलिए नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष विक्की जाखड़ ने कहा की कोरोना लॉकडाऊन के कारण मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में कमी हुई है। हम प्रत्येक 3 महीने बाद हर शिविर लगाते हैं और ऐसे लोगों से संपर्क रखते हैं,जो रक्तदान करना चाहते हैं मेडिकल कॉलेज की टीम हमेशा सहयोग करती है। मेडिकल कॉलेज अग्रोहा टीम से डॉक्टर अजय कोचर, सुनील चौहान, मोहित, मंजीत, मनीता, अमरसिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर सरपंच बलबीर भांभू, मोहित मदान, साहिल चाहर, केडी अग्रोहा, जापान सिंह नंबरदार, देशराज शर्मा, लीलूराम मूंड, पार्षद संदीप छाछिया, देशराज शर्मा, अमनदीप, प्रदीप भोडा, दीपक फूलभाटी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

महिला एमपीएचडब्लू कोरोना में दे रही अपना पूरा योगदान

जान जोखिम में डाल नहरों में मौत की छलांग लगा रहे युवा

सुब्रोतो कप में चूली बागडिय़ान की महिला टीम बनी उपविजेता

Jeewan Aadhar Editor Desk