हिसार

रक्तदान कर युवाओं ने जोड़ा खून का रिश्ता : सुनील क्रांतिकारी

महाशिवरात्रि के पर्व पर किरमारा मेले में 100 यूनिट रक्त एकत्रित

अग्रोहा,
गौपुत्र सेना अग्रोहा व ग्राम पंचायत किरमारा के बैनर तलै शिवालय धाम किरमारा में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान महिला तथा युवाओं ने 100 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान सेवा समिति अग्रोहा के सदस्य परमजीत जाखड़ ने बताया कि रक्तदान शिविर में महिलाओं व युवाओं ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।रक्तदान करने वालों में आसपास जिलों के क्षेत्रों से भी रक्तदान करने पहुंचे। पतंजलि योग समिति हिसार के जिला योग प्रचारक सुनील क्रांतिकारी ने कहा कि रक्तदान कर युवाओं ने जोड़ा खून का रिश्ता कयोंकि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है,न ही इसका किसी तरह से निर्माण किया जा सकता है, लेकिन किसी के जीवन-मरण की अवस्था में रक्त सबसे महत्वपूर्ण है। रक्तदान महादान है और इससे किसी व्यक्ति की जिंदगी बचाई जा सकती है तो रक्तदान अवश्य करें। सर्वोदय ब्लड बैंक की अनुभवी टीम ने इंचार्ज नरेश की अगुवाई में रक्त एकत्रित किया।
इस दौरान अनिल अग्रोहा, प्रदीप, नरेश, संजय अनिल, देशराज, पुनीत, पंकज ढ़ाका, साहिल चाहर, अजय गोदारा, रविन्दर महला, बबलू भाम्भू, कृष्ण किरमारा, विक्की जाखड़, बलजीत, प्रदीप सिवानी, अमनदीप, मोहित नंगथला, शोकी आकाश कुलेरी, संदीप सोलंकी, दीपक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

लालासर साथरी में श्री जांभाणी हरि कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 25 फरवरी से : स्वामी सच्चिदानंद

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर बहुतकनीकी के स्वयंसेवकों ने संभाली स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की कमान

बैंक को लगाया था साढ़े 6 लाख रुपए का चूना,अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

Jeewan Aadhar Editor Desk