फतेहाबाद

उपायुक्त ने दिलाई अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ

कहा, देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी मिलकर करें काम

फतेहाबाद,
उपायुक्त नरहरि सिंह बांगड़ ने वीरवार को लघु सचिवालय के प्रांगण में अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। आपसी भाईचारे को मजबूत करना चाहिए तथा हर प्रकार की हिंसा व आतंकवाद का डटकर विरोध करना चाहिए।
सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त ने आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में अधिकारियों व कर्मचारियों को सभी वर्गों के बीच शांति, सद्भाव व सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति के दिल में आतंकवाद और देश विघटनकारी शक्तियों के खिलाफ लडऩे की प्रबल भावना होनी चाहिए, तभी देश सुरक्षित रहेगा और देश तरक्की करेगा। देश के महान विभूतियों के जन्मदिवस और पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रमों से देश के नागरिकों के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना और ज्यादा प्रबल होती है और पूरे देश में देश की एकता, अखंडता का संदेश जाता है।
उपायुक्त ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। इस मौके पर इस मौके पर एसडीएम संजय बिश्नोई, सीटीएम अनुभव मेहता, सीएमओ डॉ मनीष बंसल, डीआईपीआरओ आत्माराम कसाना, डिप्टी सीएमओ डॉ हनुमान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

परीक्षाओं को नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए डीसी व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का दौरा

देश डूबा शोक लहर में—कांग्रेस की रैली में लगे ठुमके

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिजली बिल की राशि को निगम से चुरा ले गए चोर

Jeewan Aadhar Editor Desk