फतेहाबाद

प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजने से पहले मेडिकल चैकअप सुविधा सुनिश्चित की जाएं : डीसी

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए नागरिकों से की जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील

फतेहाबाद,
उपायुक्त नरहरि सिंह बांगड़ ने वीरवार को उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें। जहां भी कहीं कमी नजर आए उसे शीघ्र पूरा किया जाएं। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजने से पहले मेडिकल चैकअप किया जाएं। इसके अलावा उन्हें पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन भी दिया जाएं। इस दौरान प्रवासी श्रमिकों व ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें और मास्क जरूर पहनें।
उपायुक्त ने कहा कि संबंधित अधिकारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए नागरिकों को स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जारी हिदायतों बारे जानकारी दें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर विचार विमर्श किया और अब तक जिला में किए गए प्रबंधों की भी समीक्षा की। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतें। इसके अलावा बार-बार अपने हाथों को साबुन, सैनिटाइजर इत्यादि से लगातार 20 सैकेंड तक धोते रहें। नागरिक जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों और हिदायतों का पालन करें।
इस मौके पर उपमंडलाधीश संजय बिश्रोई व नगराधीश अनुभव मेहता ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजने से पहले भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। श्रमिकों को स्वच्छ पेजयल व बच्चों को बिस्कुट, टोफी इत्यादि भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। जीएम रोडवेज आरएस पूनिया ने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों की पालना में प्रवासी श्रमिकों को भेजने के लिए परिवहन बसों की उचित व्यवस्था की गई है। श्रमिकों को बसों में बैठाने से पहले बसों को सैनिटाइज किया जाता है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रमिकों को बसों में बैठाया जाता है। श्रमिकों को भेजने में लगने वाले खर्च को प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।
सीएमओ डॉ मनीष बंसल व डिप्टी सीएमओ डॉ हनुमान सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला से जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा मेडिकल चैकअप किया जा रहा है। इसके अलावा क्वारेंटाइन किए गए लोगों को भी उचित सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। समय-समय पर क्वारेंटाइन किए गए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग भी करवाई जा रही है। बैठक में एसडीएम संजय बिश्रोई, सीटीएम अनुभव मेहता, सीएमओ डॉ मनीष बंसल, जीएम रोडवेज आरएस पूनिया, डीआईओ सिकंदर, डिप्टी सीएमओ डॉ हनुमान सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

सुभाष बाराला के शहर में नहाना और पानी पीना है मना..पानी के कारण लोग हो रहे है बिमार—जानें पूरी रिपोर्ट

फतेहाबाद में चस्पाए डॉ.आदित्य इंसां के इनामी पोस्टर

Jeewan Aadhar Editor Desk

लोन के नाम पर पैसे लेकर फाइनेंस कंपनी हुई फरार