आदमपुर,
शनिवार को ढाणी महोब्बतपुर में दिल्ली से लौटे एक ही फैमिली के चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस फैमिली में पति-पत्नी, बेटा व एक वृद्धा शामिल है। इन लोगों के हिसार पहुंचने पर इनके सैंपल करवाए गए थे।
बनेगा कंटेनमेंट जोन:
जिले में ढाणी महोब्बतपुर को कंटेनमेंट जोन बनाकर साथ लगते एरिया को बफर जोन घोषित किया जाएगा। विभाग की ओर से यहां टीमें बनाकर सर्विलांस के तहत सैंपलिंग की जाएगी और थर्मल स्कैनिंग से लोगों का चेकअप किया जाएगा।
चार मामले ढाणी महोब्बतपुर से सामने आए हैं। विभाग की ओर से इन लोगों की हिस्ट्री व संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उनके सैंपल करवाए जाएंगे।
डा. योगेश शर्मा, सीएमओ, हिसार।
ढाणी मोहब्बतपुर में दिल्ली से लौटा परिवार दिल्ली के रानीबाग इलाके में रहता था। वहां परिवार के मुखिया 47 वर्षीय जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, प्लास्टिक का काम करते थे। वहीं इनकी पत्नी 45 वर्षीय, इनका 21 वर्षीय बेटा व 72 वर्षीय वृद्ध महिला 21 मई को कोरोना से बचाव के लिए यहां लौटे थे। उपरोक्त व्यक्ति की पत्नी को वहां कोरोना केस बढ़ने और एक व्यक्ति की मौत होने के चलते घबराहट रहने लगी थी। यहां चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।