हिसार

आदमपुर में जिंदगी लील रहा कोरोना, 63 मिले कोरोना संक्रमित

आदमपुर,
कोरोना संक्रमण लगातार आदमपुर को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। आदमपुर क्षेत्र में बुधवार को 5 लोगों के लिए यह संक्रमण मौत का वायरस साबित हुआ। वहीं गुरुवार को भी एक जान संक्रमण के चलते चली गई। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 6 मई को मंडी आदमपुर में 24 तथा आसपास के गांवों में 39 लोग संक्रमित मिले।

मंडी आदमपुर में 34 वर्षीय युवक अनट्रैस, जवाहर नगर भादरा फाटक के पास 98 वर्षीय बुजुर्ग महिला, माडल टाउन हाउस नम्बर 88 बी में 30 युवक, हाउस नम्बर 6 में 32 वर्षीय गृहणी, शिव कॉलोनी में कमल कॉटन के पास 32 वर्षीय गृहणी, हाउस नम्बर 333 में 60 वर्षीय गृहणी, हाउस नम्बर 615 में 31 वर्षीय गृहणी, नागरिक अस्पताल कैंपस में 22 वर्षीय युवक, 31 वर्षीय गृहणी, 4 वर्षीय बच्चा, जवाहर नगर में 30 वर्षीय युवक, आफिसर कॉलोनी हाउस नम्बर 58 में 30 वर्षीय युवक, मेन बाजार में विष्णु मंदिर के पास 21 वर्षीय छात्र, 48 वर्षीय गृहणी, आटो मार्केट हाउस नम्बर 48 में 35 वर्षीय युवक, एसबीआई बैंक के पास 27 वर्षीय युवक, मंदिर के पास 25 वर्षीय युवती, 19 वर्षीय छात्रा, एडिशनल मंडी में शिव हनुमान मंदिर के पास 32 वर्षीय युवक, रानीबाग हाउस नम्बर 68 में 56 वर्षीय युवक, दादी गौरी मंदिर के पास 26 वर्षीय युवक, कीर्ति नगर हाउस नम्बर 101 में 43 वर्षीय युवक, आनाज मंडी बूथ नम्बर 26 में 25 वर्षीय गृहणी कोरोना सं​क्रमित मिली। वहीं प्राइवेट लैब में टेस्ट करवाने पर बूथ नम्बर 36 में 65 वर्षीय गृहणी कोरोना पॉजिटिव मिली।

वहीं गांव आदमपुर में 31 वर्षीय युवक अनट्रैस, 40 वर्षीय गृहणी, 18 वर्षीय छात्रा, 10,14 वर्षीय छात्र, कोहली में हाउस नम्बर 235 में 47 वर्षीय युवक, कालीरावण में 30 वर्षीय प्राइवेट कर्मचारी, 38 व 49 वर्षीय व्यक्ति, 27 वर्षीय युवक, खारा बरवाला में 33 वर्षीय युवक अनट्रैस, सदलपुर में 87 वर्षीय बुजुर्ग, 31 वर्षीय युवक, 40, 49 वर्षीय गृहणी,25 वर्षीय छात्रा, भाणा में 25 वर्षीय छात्र, असरावां में 35 वर्षीय गृहणी, 32 वर्षीय प्राइवेट कर्मचारी, सीसवाल में 37 वर्षीय मजदूर, 33, 32 वर्षीय किसान, 21, 23 वर्षीय छात्र, ढ़ाणी सीसवाल में 46 व 24 वर्षीय गृहणी, 37, 35, 23 व 27 वर्षीय युवक, खारिया में 77 वर्षीय बुजुर्ग, ढोभी में 58, 40 वर्षीय पुरुष, 56,29 वर्षीय गृहणी, मोहब्बतपुर में 60 वर्षीय बुजुर्ग, ढ़ाणी मोहब्बतपुर में गौशाला के पास 21 वर्षीय युवती,काबरेल में 23 वर्षीय युवती, 71 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित मिले।

Related posts

आखिर स्कूली बच्चों ने क्यों उठाये काले झंड़े..काले झंड़े लेकर पहुंच गए स्कूल

वीएलडीए कोर्स की शैक्षणिक योग्यता मेडिकल स्ट्रीम होने पर मंत्री दलाल का एसोसिएशन ने जताया आभार

मुक्तिधाम मुकाम के लिए विशेष बस एक मार्च को

Jeewan Aadhar Editor Desk