हिसार

10 सालों से काल कर रहा है ग्रास इंतजार

हिसार (ओपी शर्मा)
नागरिक अस्पताल में एक बड़ा हादसा काफी समय से अपने ग्रास का इंतजार कर रहा है। करीब 10 सालों से कंडम घोषित हो चुकी 80 फीट ऊंची पानी की टंकी अब लगातार गिर रही है।
इसी कड़ी में शुक्रवार रात्री टंकी के साथ लगी सीढ़िया भर्रभराकर गिर गई। अगर ये सीढ़ी दिन के समय गिरी होती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। जर्जर हो चुकी इस पानी टंकी के नीचे अस्पताल के सफाई कर्मचारी अकसर बैठे रहते है। दिन के समय अकसर इसके आसपास अस्पताल की चदर और अन्य कपड़े सूखाए जाते है। अगर ऐसे समय टंकी का कोई हिस्सा गिरता है तो यहां बड़ा हादसा होना तय है। अगर इस टंकी का कोई भी हिस्सा अस्पताल के पीछे की तरफ गिरता तो भी बड़ा नुकसान होना तय है। क्योंकि उस स्थान पर अस्पताल कर्मचारियों के क्वाटर बने हुए है।
पीएमओ डा. दयानंद का कहना है कि इस टंकी को हटाने के लिए अस्पताल प्रशासन कई बार संबधित विभाग को पत्र लिख चुके है,लेकिन अभी तक उक्त विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस टंकी को तोड़ने की जिम्मेवारी पीडब्ल्यूडी विभाग की है। लेकिन विभाग में इस टंकी को तोड़ने की फाइल अटकी पड़ी है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।

Related posts

रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक के हाथ—पैर कटे

रफ्तार के कहर की चपेट में आए दो

यूनियन धरना देने पहुंची तो टूटी सदर पुलिस की नींद

Jeewan Aadhar Editor Desk