हिसार

पार्षद अमित ग्रोवर भी हुए बेसहारा पशुओं की सेवा में शामिल

प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन 24 मार्च से लगातार कर रही बेजुबान बेसहारा जानवरों के लिए खाद्य सामग्री का इंतजाम

हिसार,
प्रिंटिंग प्रैस एसोसिएशन द्वारा गत 24 मार्च लॉकडाऊन से लगातार बेजुबान बेसहारा जानवरों के लिए खाद्य सामग्री का इंतजाम किया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल ढुल ने बताया लॉकडाऊन शुरू होने के बाद से ही सिरसा बाईपास ब्लूबर्ड के पास बंदरों को केले, तरबूज, भूने हुए चने व बिस्किट आदि दिए जा रहे हैं। इस कार्य में भैया घन्हैया जी सेवा समिति के हरपाल सिंह दर्द व समाजसेविका बबली चाहर का भी भरपूर सहयोग रहता है। आज इस मुहिम में वार्ड 14 से पार्षद अमित ग्रोवर भी शामिल हुए उन्होंने वहां बेजुबान जानवरों की सेवा को देखकर इस कार्य की सराहना की और बंदरों को खाद्य सामग्री बांटने में अपना सहयोग भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग प्रैस एसोसिएशन काबिले तारीफ काम कर रही है जो पिछले दो महीने से लगातार इन बेजुबान जानवरों के लिए खाद्य सामग्री पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि भले ही ये बेजुबान जानवर बोलकर अपना आभार व प्यार प्रकट न कर पाएं लेकिन इनकी भाव भंगिमाएं बताती हैं कि ये उनके कितने कृतज्ञ हैं जो उनके लिए रोजाना खाने का सामान लेकर आते हैं। इस मौके पर अध्यक्ष अनिल ढुल, पार्षद अमित ग्रोवर के अलावा हरपाल सिंह दर्द, बबली चाहर आदि मौजूद थे।

Related posts

जनस्वास्थ्य विभाग की औपचारिकता बनेगी आदमपुर के लिए परेशानी का सबब

दरिंदगी करने वाले चाचा को कोर्ट ने भेजा 5 दिन की पुलिस रिमांड पर

पब्लिक हेल्थ ब्रांच कर्मचारियों ने किया कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन