हिसार

नवचेतन विद्या मंदिर के सिलाई केंद्र में रोज बन रहे हैं 100 मास्क

हिसार,
नवचेतन विद्या मंदिर, तलवंडी राणा स्कूल में बने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में रोजाना आने वाली युवतियां व महिलाएं सैंकड़ों मास्क रोजाना बनाकर उनका निशुल्क वितरण कर रही हैं। स्कूल के संचालक वीरभान बंसल ने बताया कि मैडम फूलवती की देखरेख में गांव की रानी, मीरा, सुनीता, सानिया, पल्लवी, पूजा, वनीता, अंजु, सुमित्रा आदि पिछले 20 दिनों से प्रतिदिन सिलाई केंद्र में कपड़े के लगभग 100-125 मास्क रोजाना बना रही हैं। अभी तक लगभग 2500 मास्कों का वितरण किया जा चुका है। ये मास्क धोने के बाद दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है। कोरोना महामारी से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाना बेहद आवश्यक हो गया है इसलिए लोगों को अच्छे मास्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सेवा कार्य किया जा रहा है।

Related posts

12वीं कक्षा की छात्रा के साथ घर में घुसकर किया दुष्कर्म

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, धौलिया गुज्जर हत्या में था वांछित

12वीं के विद्यार्थियों को थमाया 10वीं का प्रश्‍नपत्र