हिसार

कोविड : रेडक्रॉस के स्वयंसेवक चला रहे जिला में जागरूकता अभियान

हिसार,
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी की प्रधान डॉ. प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण पर रोक के लिए आमजन की जागरूकता व सहायता के लिए जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आवश्यकता अनुसार अनाज मंडियों, बैंकों व अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, हाथ सैनेटाइजेशन के बारे में अवगत करवाया जा रहा है।
जिला रेडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान ने बताया कि स्वयंसेवकों के माध्यम से अनाज मंडी, नारनौंद व खेड़ी चौपटा में सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में विस्तृत रूप से मंडी में रहने वाले किसानों को अवगत करवाया जा रहा है। इस दौरान आमजन को समझाया जाता है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त अपने हाथ साबुन से साफ करें। उन्होंने बताया कि रैडक्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवकों द्वारा ब्लड बैंक, सामान्य हस्पताल व अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में ब्लड बैंकों में रक्त के अभाव होने पर रक्तदाताओं एवं स्वयंसेवकों को भेजकर स्वैच्छिक रक्तदान करके रक्त की पूर्ति की जा रही है।

Related posts

15 नवंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

बस अड्डा की पार्किंग से बाइक चोरी, पुलिस का रवैया नकारात्मक

दड़ौली के युवक की पांचवी रिपोर्ट आई ने​गेटिव