फतेहाबाद

मध्यप्रदेश से कच्चे केलों से भरा एक ट्रक में मे ला रहे थे अफीम

फतेहाबाद ने बरामद की करीब 6 लाख रुपये की 3 किलो 20 ग्राम अफीम

जींद के दो आरोपियों सहित पंजाब व रास्थान के 5 अफीम तस्कर काबू

फतेहाबाद,
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशानुसार नशे के कारोबार पर रोकथाम लगाते हुए फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने मादक पदार्थ रखने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो 20 ग्राम अफीम बरामद की है। बरामद की गई अफीम की कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत शहर टोहाना मे मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी उमेद सिहं ने बताया कि सीआईए फतेहाबाद की पुलिस टीम कोविड-19 की डयूटी के दौरान महत्वपूर्ण सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में बैठे पांच लोगो को काबू कर उनके कब्जे से 3 किलो 20 ग्राम अफीम बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक जिसमें कच्चे केले भरकर मध्यप्रदेश से टोहाना ला रहे है ट्रक में तीन व्यक्ति बैठे हैं और जिनमे से एक लङका बालू सिहं निवासी डोबङा जिला झालावाड़ राजस्थान के पास अफीम है जो थोङी देर बाद ट्रक सम्राट होटल के पास टोहाना पहुंचेगा। पुलिस ने इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए सम्राट होटल के पास पहुंच कर ट्रक मे बैठे पांच आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने उनकी तलासी लेने पर उनसे 3 किलो 20 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपियों की पहचान उपरोक्त बालू सिहं, काकु उर्फ बिन्दर निवासी गढशंकर जिला होशियार, संजीब कुमार उर्फ राजु निवासी जोधा बस्ती लुधियाना व गांव कालवन जिला जींद निवासी मनोज उर्फ झब्बल व बलजीत के रुप मे हुई है। मामले की आगामी कार्यवाही कर रहे एसआई महेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार को पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आरोपी बालू को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान अफीम तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

चले थे सस्ता जहर बेचने, पहुंच गए पुलिस की गिरफ्त में

Jeewan Aadhar Editor Desk

पति ने किया पत्नी का अपहरण, पुलिस ने पति—देवर व 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

दुर्घटनाओं से आशंकित ग्रामीणों ने लगाया जाम