हिसार

शुक्रवार को लगेगा बार परिसर में कोरोना वेक्सीनेशन कैंप

45 प्लस उम्र के अधिवक्ता लगवा सकेंगे वैक्सीन

हिसार,
जिला बार एसोसिएशन के कॉन्फ्रेंस रूम में शुक्रवार को कोरोना वेक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट संदीप बूरा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार 45 साल या उससे ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाया जा रहा है। इसी के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई की अध्यक्षता में बार प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन को पत्र के माध्यम से अदालती परिसर में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाए जाने का आग्रह किया था। इसके चलते शुक्रवार को सुबह 10 बजे से यह कैंप लगाया जाएगा जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम अधिवक्ताओं को कोरोना से बचाव का वेक्सीन लगाएगी। एडवोकेट संदीप बूरा ने बताया कि वेक्सीनेशन करवाने वाले अधिवक्ताओं को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। इससे पूर्व भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परिसर में 60 वर्ष से ज्यादा आयु वाले अधिवक्ताओं के किया कैंप लगवाया गया था।

Related posts

बदलेगा मौसम, 11 और 12 दिसंबर को होगी बारिश

जूनियर व सीनियर राष्ट्रीय सैम्बो प्रतियोगिता में छाये हिसार के खिलाड़ी

Jeewan Aadhar Editor Desk

सब्जी विक्रेता का अपहरण कर मारपीट करने के आरोप में ठेकेदारों सहित 14 पर केस