फतेहाबाद

किसानों की एकता व दुष्यंत चौटाला की मेहनत रंग लाई, अब धान बो सकेंगे किसान : रेखा शाक्य

फतेहाबाद,
जननायक जनता पार्टी की प्रदेश सह सचिव रेखा शाक्य ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों एक निर्णय लिया था कि रतिया व कुछ अन्य ब्लाकों मे किसान धान की फसल नहीं बो सकते।इस निर्णय को वापिस लेने की मांग पर रतिया ब्लोक के किसान मनदीप नथवान के नेतृत्व में हजारों की संख्या मे ट्रैक्टरों पर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे।
रेखा शाक्य ने बताया कि रास्ते मे भूना मोड़ पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला किसानों से मिले, जो कि खुद भी किसान और हमेशा किसानों के हक के लिए लड़ते आये हैं। किसानों ने दुष्यंत के समक्ष अपनी समस्या रखी तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आप जाकर धान बोएं वो मुख्यमंत्री से बात कर तुरंत समाधान करवाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री को किसानों के बीच पनप रहे विरोध से अवगत करवाया और सीएम को दुष्यंत चौटाला ने इस बात के लिए मना लिया कि धान बोने पर पाबंदी के निर्देश वापिस लिए जाएं। अब मुख्यमंत्री ने किसानों को धान बोने की छूट दे दी है। रेखा शाक्य ने कहा कि किसानों की एकता और दुष्यंत चौटाला की किसानों के प्रति सहानुभूति के कारण समाधान हो गया।

Related posts

एसपी के नाम पर दुकानदार से ठगे 50000 रुपए के मोबाइल फोन

वाजपेयी के निधन से धर्म बहन को लगा धक्का, 1975 से लगातार बांधती आ रही थी राखी

महिला डॉक्टर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर भेजे लोगों को अश्लील संदेश