फतेहाबाद

व्हीकल चैकिंग के दौरान दो बाइक सवारों से पकड़ा 20 किलो कचरा डोडा पोस्त

तस्करी के आरोप मे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजे जेल

फतेहाबाद,
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशानिर्देश अनुसार नशे के कारोबार पर रोकथाम लगाते हुए एन्टी नारकोटिक पुलिस ने मादक पदार्थ रखने के आरोप में व्हीकल चैकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है। गिरफ्तार किए आरोपी प्रमोद निवासी भाणा व आदमपुर निवासी महाबीर के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को एन्टी नारकोटिक पुलिस नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिए गांव धारणिया से भाणा रोड़ पर व्हीकल चौकिंग कर रहे थे। उसी दौरान गांव भाणा की तरफ से दो बाइक सवार आते दिखाई दिए जो बाइक पर एक प्लास्टिक कट्टा लिये हुए थे। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों बाइक सवारों को चैकिंग के लिए रुकवाने का ईशारा किया तो बाइक चालक वाइक को वापिस मोड़ने लगे। जिस पर पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए दोनों बाइस सवारों को काबू कर लिया। पुलिस ने उनके बीच में रखे कट्टे को चैक किया तो उसमें 20 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। मामले की आगामी कार्यवाही कर रहे एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया।

Related posts

राहगीरी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल संग झूमे फतेहाबादवासी , साईकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री

शिक्षा अधिकारी के ग्रुप में अश्लील फोटो आने से मचा हड़कंप, अध्यापिकाओं ने छोड़ा ग्रुप

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रदेश में ठेके पर नहीं रखे जायेंगे कर्मचारी—सीएम