फतेहाबाद

घर के रैंप पर खड़ी बच्ची पर चढ़ी बेकाबू कार, मौत

फतेहाबाद,
गांव बनगांव में घर के आगे खड़ी पांच वर्षीय मासूम बच्ची को कार चालक ने कुचल दिया। कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल बच्ची को नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार गांव बनगांव निवासी करीब पांच वर्षीय बच्ची सानिया मकान के गेट के आगे बने रैंप पर खड़ी थी। इसी दौरान गांव की तरफ से आ रही एक आल्टो कार ने बच्ची को सीधी टक्कर मार दी। कार के टायर बच्ची के ऊपर से निकल गए।

पुलिस ने इस मामले में मृतक बच्ची के पिता की शिकायत पर कार चालक हरीश नाथ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ ने बताया कि कार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related posts

बलियाला विवाद : पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, डीएसपी ने कहा एसआईटी करेगी मामले की जांच

Jeewan Aadhar Editor Desk

बस अड्डा पर चले लात—घूसे, 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जैन तेरापंथ युवक परिषद् ने भट्टू में चलाया सैनिटाइजेशन अभियान