फतेहाबाद

संतान सुख प्राप्त न होने पर महिला ने की आत्महत्या

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया थाना क्षेत्र में स्थित गांव बादलगढ़ की एक महिला ने संतान सुख प्राप्त नहीं होने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस चौंकाने वाली घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया।
डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने 25 वर्षीय मृतका सोनिया की मां शकुंतला देवी के बयान दर्ज किए हैं जिसमें शकुंतला देवी निवासी जींद ने बताया कि उसकी बेटी की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व बादलगढ़ निवासी सुरजीत सिंह के साथ हुई थी। शकुंतला देवी के पुलिस बयान के मुताबिक उसकी बेटी सोनिया को बच्चा नहीं हो पा रहा था और संतान सुख प्राप्त नहीं होने के कारण वह डॉक्टर से इलाज भी ले रही थी। बच्चा पैदा नहीं होने के कारण मानसिक रूप से परेशान सोनिया ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर विसरा जांच के लिए लैब भेज दिया है। वही ससुराल पक्ष के भी बयान दर्ज किए गए हैं और ससुराल पक्ष के मुताबिक भी सोनिया के आत्महत्या करने के पीछे संतान सुख प्राप्त नहीं होने का ही कारण सामने आया है। वहीं मामले को लेकर जब मृतका के पति सुरजीत सिंह से बात की गई तो सुरजीत सिंह ने बताया कि 5 वर्ष पहले उसकी शादी सोनिया से हुई थी। सोनिया को जब 1 साल तक संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ तो डॉक्टरों से सोनिया को ट्रीटमेंट दिलवाया गया लेकिन 4 साल से लगातार जींद और फतेहाबाद के कई अस्पतालों में इलाज लेने के बाद भी सोनिया को बच्चा नहीं हुआ और इसके कारण सोनिया लगातार मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। सुरजीत ने बताया कि 3 तारीख को हम सब लोग खाना खाकर घर पर लेटे थे और इसी दौरान सोनिया को उल्टियां लगी तो उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद पता चला कि सोनिया ने जहरीली वस्तु का सेवन किया है। इसके बाद सोनिया को अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में सोनिया की मौत हो गई।
सुरजीत सिंह ने बताया कि ससुराल और मायके में सोनिया को कभी भी किसी तरह तब दुख या प्रताड़ना इस बात को लेकर महसूस नहीं करवाई गई, लेकिन सोनिया खुद—ब—खुद ही परेशान रहती थी। हालांकि दोनों तरफ के परिवार सोनिया को काफी समझाते भी थे लेकिन सोनिया इस तरह का कदम उठाएगी यह किसी ने नहीं सोचा था। फिलहाल पुलिस ने संतान सुख प्राप्त नहीं होने के चलते सोनिया की मौत को आत्महत्या मान कर 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Related posts

लडक़ों के जन्म की तरह ही लड़कियों के जन्म को भी उत्सव के रूप में मनाना चाहिए : एडीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

महिला हेल्पलाइन को भी सुरक्षा की आवश्यकता, फोन करके युवक ने पुलिसकर्मी को बोले अपशब्द

Jeewan Aadhar Editor Desk

घर में घुसकर छात्रा से दुष्कर्म, एक साल से कर रहा था गंदी बात