फतेहाबाद

बिना रोस्टर के खोली दुकान कट गया चलान..बिना मास्क के घुम रहे लोगों का भी कटा चलान

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
आज पुलिस और नगर परिषद के द्वारा संयुक्त रूप से रोस्टर की पालना न करने वाले दुकानदारों और बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया और शहर भर में चालान काटे गए। कई दुकानदारों के द्वारा आज प्रशासन द्वारा बनाए गए रोस्टर नियम की उल्लघंना करते हुए दुकानें खोली गई थी। इसके बाद पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर उनके चालान काटे।

मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के कार्यकारी शहर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि लगातार लोगों की शिकायतें मिल रही थी कि कुछ दुकानदार बिना अपनी बारी के ही रोस्टर नियम के उल्लंघन करके दुकानें खोल रहे हैं। इसके बाद नगर परिषद और पुलिस ने संयुक्त रूप से रोस्टर नियम के उल्लंघन करने वाले दुकानदारों और बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटे।

उन्होंने बताया कि जो नई गाइडलाइन जारी की गई है उसको लेकर फतेहाबाद प्रशासन को अभी तक कोई आदेश नहीं मिले हैं, फतेहाबाद में अभी दुकानदारों का रोस्टर सिस्टम ही लागू है। रोस्टर नियम की पालना न करने वालों और बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

Related posts

गूंज उठा सरकार विरोधी नारों से शहर..पुलिस ने गिरफ्तारियां करके आंदोलनकारियों को किया रिहा

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी पुख्ता प्रबंध करे अधिकारी : डीसी

अनिल विज को पता चल जायेगा कि बिना सोचे—समझे जुबान नहीं चलानी चाहिए—सांसद दुष्यंत चौटाला