फतेहाबाद

प्रत्येक नागरिक कोविड-19 का सावधानी व सतर्कता से करें मुकाबला : डीसी

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने जिलावासियों से कहा किया हैै कि कोविड-19 से घबराना व डऱना नही है, बल्कि कोरोना जैसी महामारी से सजग, सावधान व स्वच्छता को अपनाकर डटकर कर मुकाबला करना है और इस महामारी को यहां से भगाना है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन व सरकार के दिशा निर्देशों की पालना प्रत्येक नागरिक करें। उन्होंने जिला में कोविड-19 के बढ़ते केसों की चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नागरिक सतर्कता बरतें और सोशल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए कि कोरोना पीडि़तों तथा विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त नागरिकों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर दृढ़ संकल्प के साथ इस महामारी का मुकाबला करना है और इसे यहां से भगाना है।
उपायुक्त डॉ बांगड़ ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस जैसी महामारी से स्वयं बंचे और अन्य लोगों के भी बंचाए। सरकार व प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण पाए जाने पर छिपाएं नही बल्कि ईलाज करवाएं। बीमारी को छिपाने तथा देरी से बताने पर व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डाल सकता है इसलिए समय रहते नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को अवगत करवाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की मौके पर मेडिकल चैकअप करें।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ, छाती में लगातार दर्द होने, मानसिक भ्रम पैदा होना, होठ-चेहरे का नीला पडऩा, बुखार, खांसी, गले में दर्द, सिर दर्द, बदन दर्द जैसी स्थिति में डॉक्टरों से तुरंत संपर्क करना जरूरी है और नागरिक तुरंत नजदीकी केंद्र या हेल्पलाइन नंबर 108, 01667 226024, 297291, 1075, 011-23978046, 1100, 85588-93911 पर संपर्क करें। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जबतक मेडिकल अधिकारी आपको कोरोना मुक्त घोषित ना कर दे और आपसे आइसोलेशन खत्म करने को ना कहें, तब तक इसे जारी रखना है।

Related posts

275 रुपए लेकर ही उपचार करने के मामले की जांच आरम्भ

फतेहबाद में पंचायत ने सुनाया विधवा को 15 साल गांव से बाहर रहने का फैसला

Jeewan Aadhar Editor Desk

दुष्कर्म आरोपी बाबा ने खुद को बताया बेगुनाह, पैसे लेन—देन के चलते फंसाने का लगाया आरोप