फतेहाबाद

पंजीकृत श्रमिकों को उनकी जरूरत के अनुसार काम उपलब्ध करवाने में सहयोग करेगा प्रशासन

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ के दिशा निर्देशानुसार राजस्व व श्रम विभाग के अधिकारियों ने लेबर चौक फतेहाबाद में उपस्थित श्रमिकों का पंजीकरण किया और उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी ली। विभाग के अधिकारियों ने 100 श्रमिकों का पंजीकरण किया। पंजीकृत श्रमिकों को प्रशासन उनकी जरूरत के अनुसार काम उपलब्ध करवाने में सहयोग करेगा।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार की हिदायतानुसार नगरपरिषद क्षेत्र में भारत सरकार के अंतर्गत चल रही दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जिला में डीएसपी रोड पर ला बारूमल गोयल सोशल वैलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी द्वारा शहरी आजीविका केंद्र खोला गया है। उन्होंने बताया कि शहरी आजीविका केंद्र का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों एवं गरीब कारीगर जैसे एसी मैकेनिक, पलंबर, इलैक्ट्रीशियन, कम्पयूटर से सम्बन्धित रिपेयर व टोनर रिफिल आदि अनेक क्षेत्रों में दक्ष व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाना है, जिसके लिए कुशल कारीगरों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोई भी कुशल कारीगर मोबाइल नंबर 82644-66115, 95188-55981 पर संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है तथा आमजन भीे किफायती मूल्य पर उपरोक्त सुविधाएं प्राप्त करने के लिए घर बैठे ही दूरभाष नंबरों पर संपर्क करके शिकायत दर्ज कर सकते है और संबंधित कार्य करवा सकते हैं। कुशल कारीगरों को आईटी सेल में भी काम उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोई भी श्रमिक एवं कारीगर उक्त दिए गए नंबरों पर अपना पंजीकरण करवा सकते है ताकि उन्हें राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत काम उपलब्ध करवाया जा सके। इसके अलावा कोई भी श्रमिक एवं कुशल कारीगर अधिक जानकारी के लिए उपमंडलाधीश कार्यालय और नगर परिषद कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

कम्बाईन पर एसएमएस कटर न लगाने वालों को डीसी की चेतावनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हड़ताली कर्मचारियों को अस्पताल परिसर से निकाला बाहर

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव बारे जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक करें अधिकारी : रंजन