हिसार,
चने के तोल में भारी हेराफेरी, प्रति क्विंटल 10 किलोग्राम ज्यादा तोल, सरसों की खरीद शुरु करने, गेहूं की फसल का एकमुश्त भुगतान करने की मांग को लेकर जिला किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने वीरवार को सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया। इससे पूर्व किसानों ने नई अनाज मंडी जाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। उपायुक्त से मिलने वालों में जिला सचिव धर्मबीर कंवारी, उपप्रधान सूबेसिंह बूरा, राजकुमार ठोलेदार, बारुराम मुकलान, महेन्द्र सिंह, सुभाष चौधरीवाली आदि शामिल रहे। किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को मिलकर उन्हें बताया कि मंडी प्रशासन व हैफेड दोनों विभाग मिलकर किसानों का चना प्रति क्विंटल 10 किलो ज्यादा तोल रहा है। इसके अलावा उपरोक्त विभागों ने दलालों द्वारा प्रति क्विंटल 300 से 400 रुपए प्रति किसान लेकर उसका चना खरीदा जा रहा है। जो किसान पैसे नहीं देते, उस किसान का चना नहीं खरीदा जाता। किसान नेताओं ने सुबूत देते हुए मांग की कि जिन लोगों ने तोल में हेराफेरी की व चना खरीद के नाम पर किसानों से रिश्वत ली, उन सभी के विरुद्ध पुलिस केस दर्त किए जाएं व किसानों को न्याय दिलाया जाए।
किसान सभा ने इसके अलावा मांग की है कि जिला में 40 प्रतिशत किसानों की सरसों खरीद नहीं हुई है। इसे दोबारा शुरु किया जाए और प्रत्येक किसान की सरसों की खरीद की जाए तथा गेहूं की फसल का पैसा किसानों को किस्तों की बजाये एकमुश्त दिया जाए। अभी तक ऐसा न होने पर किसान भारी समस्या का सामना कर रहा है। सभा के जिला सचिव धर्मबीर कंवारी ने बताया कि किसानों से न्याय नहीं किया गया तो उपायुक्त कार्यालय पर आंदोलन शुरु किया जाएगा।