हिसार

पीरांवाली गांव पहुंचे एसपी, ग्रामीणों से मांगा नशे के खिलाफ सहयोग

भाईचारा बनाए रखने की अपील, युवाओं व विद्यार्थियों का बढ़ाया हौंसला

हिसार,
जिला पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने ग्रामीणों ने अपील की है कि वे नशे के साथ—साथ अपराध से भी दूर रहें। ग्रामीण आपसी गुटबाजी से बचें और भाईचारा बनाकर रखें।
पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा शुक्रवार को ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत नजदीकी गांव पीरांवाली में ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे थे। गांव पीरावाली पहुंचने पर सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहनाकर पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया और पुलिस अधीक्षक और सदर थाना प्रभारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं के तुरंत समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने गांव के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए नशे के कारण होने वाले दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी। उन्होेंने कहा कि नशा शरीर और मस्तिष्क पर बहुत ग़लत प्रभाव डालता हैं। नशा एक गंभीर समस्या है, नशे का आदी व्यक्ति का इस लत से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। नशे की लत के कारण होने वाले स्वास्थ्य के नुकसान कि भरपाई करना बेहद कठिन है। नशे के कारण व्यक्ति का सामाजिक व पारिवारिक जीवन तबाह हो जाता है। उन्होंने कहा कि जो लोग नशे की लत में पड़ चुके हैं, उन्हें नशे पर काबू पाने के लिए बस इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। वे अपनी इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प से नशे की लत से छुटकारा पा सकते है। उन्होंने गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों व ग्रामीण युवाओं से मुलाकात करके युवाओं को खेलों व शिक्षा के प्रति जागरूक कर नशे से दूर रहने को प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि गांव में कोई अनजान या अपराधिक किस्म का व्यक्ति हो या कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता हो तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Related posts

हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलवाना जरूरी : डा. राजल

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : रंजिश के चलते बुजुर्ग दंपति पर किया डंडों से हमला, दो पर केस दर्ज

‘कभी रूठना ना मुझसे तु श्याम सांवरे, मेरी जिंदगी है अब तेरे नाम सांवरे….

Jeewan Aadhar Editor Desk