फतेहाबाद

कांग्रेस किसान सेल ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, किसानों व आमजन की सुध लेने की मांग

फतेहाबाद,
कांग्रेस किसान सेल द्वारा वीरवार को डीसी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर सिंह व जिला प्रधान बलजिंद्र सिंह ठरवी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जनता का हाल बुरा है। कर्ज की मार से परेशान किसान भी काफी परेशान हैं और अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कई बार गुहार लगा चुके हैं। महामारी के कारण किसानों की सप्लाई चैन टूटी है और किसानों को भारी नुकसान हुआ है। कहीं ओलावृष्टि, कहीं तूफान तो कहीं टिड्डी दल ने किसान की कमर तोड़ दी है। केंद्र सरकार किसानों के कर्ज माफ नहीं कर रही है, इसलिए कांग्रेस की मांग है कि किसानों व आम जन की सुध ली जाए।

Related posts

फतेहाबाद में सुबह 5 बजते ही प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर लौटी मुस्कान— जानें कारण

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगा सख्त एक्शन, दर्ज हो सकती एफआईआर : रंजन

मध्यप्रदेश से कच्चे केलों से भरा एक ट्रक में मे ला रहे थे डोडा चूरा पोस्त