हिसार

फ्रांसी : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

आदमपुर,
फ्रांसी के पास सोमवार दोपहर को हुए सड़क हादसे में मां—बेटे सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय रस्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव को कब्जे में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को मात्रश्याम निवासी छोटो देवी अपने बेटे अजय और भतीजी पूजा के साथ बाइक पर गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। गांव फ्रांसी में बस अड्डे के पास रोड क्रॉस करते समय एक कार से इनकी टक्कर हो गई।

हादसे में छोटो देवी व पूजा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अजय ने घायलावस्था में अस्पताल ले जाते समय रस्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही अग्रोहा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया। कार चालक हिसार निवासी बताया जा रहा है।

Related posts

कम समय में राशि दोगुनी करने वाली कंपनियों से सावधान रहें जनता : एसपी

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए शराब पीने की उम्र 25 साल से बढ़ाकर 30 साल करें : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

विद्यार्थी देश का भविष्य, देश विद्यार्थियों से और विद्यार्थी देश से : राज्यपाल