हिसार

फ्रांसी : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

आदमपुर,
फ्रांसी के पास सोमवार दोपहर को हुए सड़क हादसे में मां—बेटे सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय रस्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव को कब्जे में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को मात्रश्याम निवासी छोटो देवी अपने बेटे अजय और भतीजी पूजा के साथ बाइक पर गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। गांव फ्रांसी में बस अड्डे के पास रोड क्रॉस करते समय एक कार से इनकी टक्कर हो गई।

हादसे में छोटो देवी व पूजा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अजय ने घायलावस्था में अस्पताल ले जाते समय रस्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही अग्रोहा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया। कार चालक हिसार निवासी बताया जा रहा है।

Related posts

नई सब्जीमंडी से एक क्विंटल 35 किलोग्राम पॉलीथिन किया जब्त

निचली अदालतों को मजबूत बनाने से बनेगी सुदृढ़ न्याय व्यवस्था- दुष्यंत चौटाला

आईटीआई के अनुदेशको ने भूख हड़ताल की शुरु