हिसार

जागरण 25 नवम्बर को व सामूहिक विवाह कार्यक्रम 3 मार्च को : गर्ग

हिसार,
श्री बाला जी परिवार की आवश्यक बैठक ऑटो मार्केट स्थित धर्मशाला में अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 25 नवम्बर को होने वाले श्री बाला जी के जागरण व 31 कन्याओं की शादी कराने पर विचार किया गया।
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि 25 नवम्बर को ऑटो मार्केट में भव्य श्री बाला जी का जागरण होगा जबकि अगले वर्ष 3 मार्च को महाराजा अग्रसेन भवन में 31 गरीब कन्याओं की शादी कराई जाएगी। शादी में हर जरूरत का सामान कपड़ा, साड़ी, सूट, अटैची, बर्तन, गहने, बैड, गद्दे, अलमारी, कंबल, मिठाई आदि पूरा सामान दिया जाएगा। शादी समारोह में आने वाले लड़के-लड़कियों के परिवार के साथ प्रदेश भर से आने वाले मेहमानों के लिए खानपान व ठहरने की व्यवस्था की गई है। शादी समारोह की व्यवस्था व देखरेख के लिए 21 सदस्य कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर को देश के मशहूर कलाकारों द्वारा जागरण व भजनों की अमृत बौछार होगी, जिसमें प्रमुख समाजसेवी द्वारा अनेक 56 भोग व स्वामणी का प्रसाद लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर को ऑटो मार्केट स्थित हनुमान मन्दिर में श्री बाला जी का चोला, सुन्दर कांड पाठ व संकट मोचन हवन होगा। जागरण में भारी संख्या में महिला, पुरूष भाग लेंगे। कार्यक्रम के सेवादार बंटी गोयल ने बताया कि जागरण में भाग लेने वाले मेहमानों को श्री बाला जी परिवार द्वारा सम्मानित किया जाएगा और जागरण की व्यवस्था के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
इस बैठक में ऑटो मार्केट प्रधान ईश्वर गोयल, बंटी गोयल कार्यक्रम सेवक, राजकुमार वर्मा, अनूप गुप्ता, बालकृष्ण गर्ग, कौशल हुडल, सुरेन्द्र कटारिया, पुरूषोत्तम बंसल, लवली सेतिया, दीपक मल्होत्रा, चांदी पूनिया, अनिल बुड़ाकिया, दलबीर प्रधान, प्रमोद नारंग, अनिल चोपड़ा, हंसराज नारंग, बलदेव ग्रोवर, रोशन गोयल, सुभाष कटारिया, अशोक सिंगल, दलजीत सैनी, सुरेश राजगढिय़ा आदि बाला जी परिवार के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सेक्टर 14 में सुबह सवा सात बजे महिला से ठगी सोने की चूड़ियाँ और अंगूठी

किचन वेस्ट से बनाई खाद सस्ते दामों पर निगम ने शहरवासियों को करवाई मुहैया

Jeewan Aadhar Editor Desk

खेलों के प्रति सरकार का विशेष ध्यान : डीएसपी