दुनिया

बलूचिस्तान में भारी विरोध प्रदर्शनों के बाद पाकिस्तान झूका, सेना को हटाने पड़े पीछे कदम

नई दिल्ली,
बलूचिस्तान में भारी विरोध प्रदर्शनों के बाद पाकिस्तान की सिक्योरिटी फोर्स को एक गंभीर कदम उठाना पड़ा है। दरअसल, बलूचिस्तान के ब्राबचा में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे थे जिसके बाद पाकिस्तानी सेना को सीमा पर से चेक पोस्ट हटानी पड़ी है।

बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार, हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी सेना पर पत्थर बरसाए। इसके बाद यह फैसला लिया गया। वहां विरोध प्रदर्शन इतना हिंसक हो गया था कि प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ पत्थरबाजी की बल्कि सेना के ठिकानों के लिए बनी इमारतों में तोड़फोड़ और आगजनी की।

बता दें कि यह बलूचिस्तान के तरबत शहर में पिछले महीने अपराधियों ने पाकिस्तानी सेना की आड़ में एक 4 साल के बच्चे ब्राम्श और उसकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके विरोध में बलूचिस्तान के लोगों में काफी रोष है। लोग पाकिस्तानी सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

बलूच के लोगों ने सोशल मीडिया पर #JusticeForBramsh हैशटैग के साथ ऑनलाइन कैंपेन भी चला रखा है। बलूच रिपब्लिकन पार्टी (बीआरपी) ने पिछले महीने की इस घटना के लिए पाकिस्तानी सेना की आलोचना की है और इसे पाकिस्ताना सेना की ओर से बलूचिस्तान में नरसंहार जारी रखने वाली गतिविधि कहा है जो कई सालों से जारी है।

Related posts

भारत की बड़ी जीत, ICJ में दूसरी बार जज चुने गए दलवीर भंडारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

पाकिस्तानी रेल मंत्री गिदड़ भभकी…फिर न घास उगेगी, न चिड़ियां चहकेंगी और न मंदिरों में घंटियां बजेंगी

Jeewan Aadhar Editor Desk

पाकिस्तान ने नकारे भारत के दावे, कहा—खाली स्थान पर हुई बमबारी, मीडिया को दिखायेंगे बमबारी का स्थान

Jeewan Aadhar Editor Desk