हिसार

शान्ति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कोविड-19 के कारण परीक्षा प्रणाली में हुए परिवर्तन पर वेबिनार का आयोजन

परीक्षा से कभी नहीं डरना चाहिए : प्रो. राजेश बंसल

हिसार,
तोशाम रोड लाडवा स्थित शान्ति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कोविड-19 के कारण परीक्षा प्रणाली में हुए परिवर्तन पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार के मुख्य वक्ता प्रोफेसर राजेश बंसल, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जीन्द रहे। प्रोफेसर राजेश बंसल ने बच्चों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए जागरुक किया और उन्हें परीक्षा प्रणाली में हुए परिवर्तन के बारे में अवगत करवाया। इसके बाद प्रोफेसर राजेश बंसल ने बच्चों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को परीक्षा से कभी नहीं डरना चाहिए और अपने अधिगम के लिए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए। प्रोफेसर राजेश बंसल ने बताया कि कोविड-19 की वजह से एगजाम पैटर्न में कुछ संशोधन किया गया है जिसमें विद्यार्थी कोई भी पांच प्रश्न कर सकता है, इसके साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को एग्जाम से सम्बन्धित और भी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया और साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में यदि इस महामारी का असर कम रहता है तो बी. एड. के विद्यार्थियों के एग्जाम यूनिवर्सिटी अगस्त माह में लेने की पूर्ण तैयारी कर रही है।
सभी विद्यार्थियों ने कॉलेज के द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस गैस्ट लैक्चर की सराहना की एवं कॉलेज प्रबंधन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों ने वेबिनार में भाग लेकर लाभ उठाया। वेबिनार का आयोजन डा. सुनील शर्मा द्वारा करवाया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी बच्चों को इस तरह के अवसर प्रदान करवाते रहेंगे। वेबिनार के अंत में शान्ति निकेतन विद्यापीठ के चेयरमैन डा. एस. एस. दलाल ने प्रोफेसर राजेश बंसल का इस वेबिनार के सफल आयोजन एवं उनके कीमती समय के लिए उनका धन्यवाद किया। विद्यापीठ के वाईस चेयरमैन इंजि. साहिल दलाल ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद करते हुए सभी छात्रों को इस आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।

Related posts

भाजपाईयों को ठेंगा दिखाने में माहिर सचिव महोदय के चर्चे अब हर जुबां पर

अब बिकेगा गोबर, गोबरधन योजना से रसोई तक पाइपलाइन से पहुंचाई जाएगी सस्ती गैस

श्मशान भूमि सुधार समिति ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया