हिसार

चार होटलों को पेड कोविड केयर सेंटर बनाया

हिसार,
भुगतान आधारित कोविड केयर सेंटर का विकल्प चुनने वाले व्यक्तियों व विद्यार्थियों के लिए शहर के चार होटलों को चिह्निïत किया गया है। निर्धारित दरों पर भुगतान करके बाहर से आने वाले व्यक्ति या विद्यार्थी इनमें ठहराव कर सकते हैं।
जिलाधीश डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि किसी अन्य देश, राज्य अथवा कोरोना संवेदनशील जिलों से आने वाले व्यक्तियों व विद्यार्थियों को क्वारेंटाइन करने के लिए सरकारी कोविड केयर सेंटर के अलावा भुगतान आधारित कोविड केयर सेंटर भी बनाए गए हैं। जहां सरकारी कोविड केयर सेंटर में क्वारेंटाइन होने वालों के लिए सभी सुविधाएं निशुल्क हैं वहीं निर्धारित होटलों में क्वारेंटाइन होने का विकल्प चुनने वालों को इसके लिए निर्धारित दरों पर भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि डाबड़ा चौक स्थित यश होटल, पारिजात चौक स्थित होटल ओम व होटल मिड सिटी व जिंदल चौक स्थित होटल ग्रेट वैल्यू को कोविड केयर सेंटर के लिए चयनित किया गया है। इनमें ठहरने वाले व्यक्तियों को एक कमरे का प्रतिदिन के लिए 1800 रुपये किराए व 18 प्रतिशत (324 रुपये) जीएसटी का भुगतान करना होगा। होटल द्वारा उसे प्रतिदिन तीन समय का भोजन व चाय उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि होटल द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देशों व गाइडलाइंस की समुचित अनुपालना की जानी आवश्यक है।

Related posts

पापा ने निगला जहर…मासूम बेटी ने बुलाई एंबुलेंस, करवाया अस्पताल में भर्ती…लेकिन नहीं बचा पाई पापा को

महंगाई को जायज बताने वाले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पुतला फूंका

दांतों के फ्री कैम्प का 4 दिनों में 233 रोगियों ने लाभ उठाया

Jeewan Aadhar Editor Desk