फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण तथा मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादि बिमारियों से स्वयं बचे तथा अपने परिवार व समाज को बचाने में भी अह्म भूमिका निभाएं। स्वच्छता को अपनाएं। एक ही स्थान पर पानी एकत्रित न रहने दें। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंस रखना अनिवार्य है। सभी नागरिक सरकार व प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। अपने-अपने कार्यालयों, घरों, आसपास के क्षेत्रों को साफ-सूथरा रखें। उपायुक्त ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व स्वच्छता बारे जागरूक करें। उन्होंने कहा कि मौसम को ध्यान में रखते हुए क्लोरिनयुक्त पानी पिएं। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादि बिमारियों के बचाव के लिए स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कूलर का पानी बदलें और पानी की टंकियों को ढककर रखें तथा नियमित अंतराल के बाद उन्हें साफ करें। उपायुक्त ने यह भी बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिला के गांव गोरखपुर में स्थित हरियाणा अणु विद्युत परियोजना में स्वच्छता, सोशल डिस्टेंस व अन्य हिदायतों का पालना किया जा रहा है। प्रतिदिन अणु विद्युत परियोजना के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ-साथ प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बीमारी से घबराएं नही, धैर्य रखें और साहस के साथ मुकाबला करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन व सरकार की हिदायतों का पालन करें। हेल्पलाइन के माध्यम से मेडिकल सुविधाओं का लाभ उठाएं। ज्यादा जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें।