हिसार,
अखिल भारतीय किसान सभा ने हिसार में बिजली निगम के महप्रबंधक कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता किसान सभा के राज्याध्यक्ष का. फूलसिंह श्योकंद ने की व संचालन राज्य सचिव दयानन्द पूनिया ने किया। धरने की मुख्य मांग जिन किसानों ने ट्यूबवैल कनेक्शन के लिये पैसे जमा करवा रखे हैं, उनको बिना शर्त तुरन्त कनेक्शन दिए जाएं। सभी किसानों व मजदूरों के बिजली के बिल माफ किए जाएं शामिल थी। किसान सभा के राज्य महासचिव व पूर्व विधायक का. हरपाल सिंह ने धरने को सम्बोधित करते हुए बताया कि ट्यूबवैल कनेक्शन के नाम पर डेढ़ साल से किसानों ने बिजली निगम में पैसे जमा करवा रखें हैं परन्तु सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों को कनेक्शन नहीं मिले। किसान कर्जवान हो रहे हैं।
किसान सभा के राज्याध्यक्ष फूलसिंह श्योकंद ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि खट्टर सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। किसानों ने बिजली बोर्ड के डायरेक्टर को मांग पत्र दिया और 4 सदस्यों के प्रतिनिधिमण्डल के साथ बातचीत की। महकमे ने माना है कि 49000 किसानों ने दक्षिणी हरियाणा में बिजली बोर्ड के पास 30 हजार से लेकर 5 लाख रुपये जमा करवा रखे हैं, वहीं 7500 किसानों ने 3 लाख से लेकर 5 लाख रुपये जमा करवाए हुए हैं परन्तु अभी तक 1870 किसानों को कनेक्शन दिये गये हैं तथा अगले 10 दिनों में 1130 किसानों को और कनेक्शन दे दिया जायेगा और 4500 किसानों को अगले 2 महीने में कनेक्शन देने का आश्वासन दिया गया जबकि किसान सभा ने 49000 किसानों को जल्द कनेक्शन देने की मांग की। इस पर महकमे ने 10 दिन के अंदर किसान सभा के नेताओं की बिजली बोर्ड के मुख्य महाप्रबंधक से बातचीत करवाने का विश्वास दिलाया।
किसान सभा ने कहा कि अगर एक महीने में सभी किसानों को कनेक्शन नहीं दिये तो पुन: आन्दोलन करके अधिकारियों का घेराव किया जायेगा। अधिकारियों ने यह विशवास भी दिलाया कि ट्रांसफॉर्मर 12 घण्टे में बदल दिया जायेगा। सभी पुराने तार व अन्य सामान उपलब्ध करवा दिया जायेगा। धरने पर शमशेर नम्बरदार, हनुमान जोहर, मास्टर शेर सिंह, बलवान जिला पार्षद रामकिशन भाकर आदि भी उपस्थित रहे।
previous post