हिसार

दलित अधिकार मंच ने फूंका यूपी के सीएम योगी का पुतला

हिसार,
उत्तर प्रदेश में 29 सितंबर को कथित सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता को न्याय दिलाने व आरोपियों को सजा दिलाने की मांग पर दलित अधिकार मंच ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का पुतला हिसार के फवारा चौक पर फूंका। इस अवसर पर विभिन्न जन संगठनों ने यूपी सरकार की घोर निंदा की। प्रदर्शन की अध्यक्षता दलित अधिकार मंच के जिला प्रधान अशोक अटवाल ने की। मंच के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि यूपी की योगी सरकार दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है और जो पीडि़ता के परिजनों को फसाने पर तुली हुई है। प्रदर्शन के दौरान विभिन्न जन संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की ताकि समाज में इस प्रकार की घोर घटनाएं बच्चियों के साथ ना घटे।
प्रदर्शन के दौरान सभी जन संगठनों ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में लड़की की सरेआम हत्या की भी निंदा की और दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की। इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ ब्लाक के प्रधान सुरेंद्रमान, वित्त सचिव विनोद प्रभाकर, नगर पालिका के जिला प्रधान प्रवीण कुमार, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला सचिव पवन कुमार, हिसार सर्व कर्मचारी संघ ब्लाक के उप प्रधान बिशन सिंह, जनवादी महिला समिति की जिला प्रधान बबली लांबा, सीआईटीयू के जिला प्रधान कामरेड सुरेश कुमार व नगरपालिका के राज्य के संगठन सचिव राजेश बागड़ी भी मौजूद रहे।

Related posts

चेक बाउंस मामले में एक उद्धघोषित अपराधी गिरफ्तार

मिर्च—मसाला बनायेगा चूली की महिलाओं को आत्मनिर्भर

किसान संगठनों ने किया एफसीआई कार्यालय पर प्रदर्शन