हिसार

शुगर व दिल के रोगी प्राणायाम व योग नियमित रूप से करें : डॉ. विनोद सिंगला

हिसार,
निकट भविष्य में हिसार के चूड़ामणि अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लान्ट का कार्य भी शुरू किया जाएगा। इस शल्य चिकित्सा के लिए यूरोलोजिस्ट व किडनी ट्रांसप्लान्ट सर्जन डॉ. सुरेन्द्र सिंह भाकर की सेवाएं यहां उपलब्ध हो चुकी हैं।
यह जानकारी अस्पताल के कोर्डियोलोजिस्ट (गोल्ड मेडलिस्ट) डॉ. विनोद सिंगला ने दी। डॉ. सिंगला ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते दिल के रोगियों उच्च रक्तचाप व शुगर के मरीजों को खासकर अपना ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उनमें प्रतिदिन क्षमता कम होती है इसलिए कोरोना उनके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। ऐसे व्यक्तियों को नियमित योग प्राणायाम आदि घर में रहकर करना चाहिए। वे अपनी दवाइयों को नियमित रूप से लेते रहें। डॉ. विनोद सिंगला ने बताया कि हाल ही में 70 वर्षीय महिला के पेट में स्टेन्ट डालकर उसकी बन्द नसों को खोला गया जिससे उन्हें न केवल जीवनदान मिला अपितु उसका खाना-पीना भी सामान्य हो गया है। उसी तरह पांव की नस के माध्यम से यन्त्र डालकर एक अन्य महिला हृदय रोगी जिसके दिल में छेद था की सफल चिकित्सा की गई। अस्पताल की इन्टवेंशनल रेडियोलोजिस्ट व गेस्ट्रोलोजिस्ट डॉ. अभिमन्यु नेहरा ने लीवर कैंसर के एक रोगी की सफल चिकित्सा बिना चीरफाड़ किए रेडियो फ्रिक्वेंसी एवलेशन (आर.एफ.ए.) प्रक्रिया द्वारा की गई है। अस्पताल ने एन्डोस्कोपी व रेडियोलोजी विभागों का विस्तार किया जा रहा है।

Related posts

सेल्फ डिफेंस सोसायटी ने लड़कियों को दिया आत्मसुरक्षा का नि:शुल्क प्रशिक्षण

जैविक खेती की सभी फसलों की विकसित हों समग्र सिफारिशें, कम जोत वाले किसानों को करें प्रेरित : कुलपति

मिर्चपुरवासी शुभावी आर्य ने बढ़ाया जिले का मान