हिसार

सीसवाल में भाई की अंतिम यात्रा को बहनों ने दिया कंधा, मृतक की इच्छानुसार किया देह दान

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव सीसवाल के डेरा अनुयायी जगदीश इन्सां के निधन के बाद परिवार ने उनकी देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान की है। जानकारी के अनुसार गांव सीसवाल निवासी जगदीश इन्सां (48) का बीमारी के चलते निधन हो गया। जगदीश इन्सां की इच्छानुसार परिजनों ने देहदान के लिए डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवारों से संपर्क किया तथा लखनऊ के प्रसाद मैडीकल आफ इंस्टीट्यूट एंड अस्पातल को देह दान करने का निर्णय लिया।

बुधवार को जगदीश इन्सां की पार्थिव देह को लेकर एम्बुलैंस लखनऊ रवाना हो गई। इससे पूर्व निवास स्थान से गांव के बस स्टैंड चौक तक शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा में जगदीश इन्सां की बहन सिलोचना व विमला देवी, पुत्र वकील व विनोद इन्सां तथा भाई बलवंत इन्सां ने कंधा दिया। अंतिम यात्रा में शामिल साध-संगत के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकों ने देह को नम आंखों से विदाई दी। शव यात्रा में 45 कमेट मैंबर बिजेंद्र इन्सां, अनिल इन्सां, 25 कमेटी मैंबर केशराज इन्सां, ब्लाक भंगीदास राजकुमार इन्सां के अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार सहित साध संगत, परिजन, रिश्तेदारों के अलावा सैकड़ों लोग भी शामिल हुए।

Related posts

सड़क व पार्क में फैल रहा ड्रेनेज सिस्टम का गंदा पानी,बदबूदार वातावरण में रहने को मजबूर क्षेत्रवासी

रोडवेज के राज्य सम्मेलन की तैयारियां पूरी, होगी रणनीति तैयार

कोरोना योद्धाओं की चिंता करना समाज का दायित्व : एडवोकेट चन्द्रवंशी