हिसार

कोरोना योद्धा की सेवानिवृति पर विदाई पार्टी का किया आयोजन

हिसार,
कोरोना संकट के समय में शहरवासियों को सुरक्षित रखने के लिए हमारे सफाई कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं। कोरोना योद्धा के सेवानिवृत होने की पूर्ति नहीं की जा सकती हैं। यह बात संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने सफाई कर्मचारी राजकुमार पुत्र बनवारी लाल के सेवानिवृति पर कहीं। संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल, सुपरिटेंडेट कैलाश चंद्र, प्रधान प्रवीण कुमार व अन्य सफाई कर्मचारियों ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान प्रवीण कुमार ने सफाई कर्मचारी राजकुमार को अपनी कुर्सी पर बैठाकर सम्मान किया। प्रवीण कुमार ने कहा कि सफाई कर्मचारी सफाई व्यवस्था का आधार है। हमें सफाई कर्मचारियों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। प्रत्येक दो से तीन माह में पांच से सात कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे है। जिसका सीधा असर सफाई व्यवस्था पर पड़ रहा है। हमारी प्रशासन से मांग है कि सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जाए। वहीं सेवानिवृत कर्मचारी राजकुमार की विदाई पार्टी का आयोजन किया गया है। जिसमें बिश्न सिंह, पवन कुमार, अशोक कुमार, एएसआइ कपिल, एएसआइ राहुल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

न्यू ट्रांसपोर्ट बिल पर भडक़े रोडवेज कर्मचारी, सरकार को दी कड़ी चेतावनी

स्मॉल वंडर के छात्रों ने इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड में जीते पदक

जरूरतमंदों को भा रही प्रधानमंत्री आवास योजना व राजीव गांधी आवास योजना

Jeewan Aadhar Editor Desk