हिसार,सैलून में पहुंच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राहकों का रिकार्ड खंगाल लिया ब्यौरा
दिल्ली के रोहिणी से पहुंची युवती शहर के एक सैलून में दुल्हन का मेकअप करवाने पहुंची जिसके संपर्क में आने से सैलून संचालिक भी कोरोना संक्रमित हो गई। स्वास्थ्य विभाग के जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पूनिया, एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद, आशीष कुमार और चालक रामनिवास की टीम ने आज उक्त सलून संचालिका के सैलून पर जाकर ग्राहकों का रिकार्ड खंगाल पूरी जानकारी प्राप्त की और संपर्क में आए सभी लोगों का ब्यौरा उच्च अधिकारियों को भेजकर कर कोविड जांच करवाने के लिये अवगत करवाया। जानकारी अनुसार शहर के देव-वाटिका निवासी सैलून संचालिका के पास गत 15 जून को दिल्ली के रोहिणी से दुल्हन का मेकअप करवाने एक 25 वर्षीय युवती पहुंची थी जो चार दिन पहले कोरोना संक्रमित मिली है। इसके अलावा आज मॉडल टाउन निवासी एक युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है जिसको होम आईसोलेशन में रखा गया है। उक्त युवक की फरीदाबाद की ट्रैवलिंग हिस्ट्री है।