आदमपुर,
गांव चूली बागड़ियान में वीरवार को जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी बबीता चौधरी व उनके सहायक सचिन मेहता ने दो नाबालिग लड़कियों की शादी रुकवाई। सचिन मेहता ने बताया कि जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी को लिखित शिकायत मिली थी कि गांव चूली बागड़ियान में दो नाबालिग लड़कियों की शादी करवाई जा रही है।
सूचना मिलने पर बबीता चौधरी व सहायक सचिन मेहता आदमपुर पुलिस को साथ लेकर गांव पहुंचे तो राजस्थान के जोधपुर के एक गांव से बरात पहुंच चुकी थी। बबीता चौधरी ने लड़कियों के पिता से उनकी उम्र का सुबूत मांगा तो उनमें लड़कियों की आयु करीबन 17 व 15 वर्ष मिली। इस पर अधिकारियों ने दोनों नाबालिग लड़कियों की शादी रुकवा दी और उनके पिता ने लिखित में दिया कि जब तक इनकी 18 वर्ष नहीं हो जाएगी, तब तक वह उनकी शादी नहीं करेंगे। इस दौरान गांव के सरपंच प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व आदमपुर पुलिस के कर्मचारी उपस्थित रहे।