देश रोहतक

रोहतक ने फिर हिला दिया दिल्ली—एनसीआर, बड़े खतरे का संकेत

नई दिल्ली,
राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आज फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में था। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.8 मापी गई है। दिल्ली से सटे हरियाणा में आज 3 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले कुछ समय से नार्थईस्ट समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

लगातार आ रहे भूकंप के पीछे विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वक्त में यह एनसीआर के लिए बड़े खतरे का संकेत है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में धरती के अंदर प्लेटों के एक्टिव होने से ऊर्जा निकल रही है, जिससे रह-रहकर झटके महसूस हो रहे हैं।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 12, 13 और 16 अप्रैल को भूकंप के झटके लग चुके हैं। इसी तरह मई में भी भूकंप के झटकों के लगने का सिलसिला जारी रहा। 6, 10, 15 मई और 28 मई को दिल्ली-फरीदाबाद एनसीआर में झटके लगे। इसके बाद 29 मई को दो बार झटके लगे, जिसका केंद्र रोहतक रहा।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस अवधि में राजस्थान में एक, उत्तराखंड में चार और हिमाचल प्रदेश में भी छह बार भूकंप के झटके लगे। हालांकि गनीमत रही कि ये झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.2 से लेकर 4.5 तक रही। इससे अधिक तीव्रता के झटके लगने पर नुकसान की आशंका रहती है।

Related posts

बचकर रहना,2 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी

वेंकैया नायडू ने खारिज किया CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष का महाभियोग प्रस्ताव

CBSE का ऐलानः 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को होगा, 10वीं की परीक्षा जुलाई में संभव