हिसार

नशे व गलत संगत से बचाने के लिए बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत : डा. सैनी

अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर वरिष्ठ नागरिक क्लब में संगोष्ठी का आयोजन

हिसार,
जिला समाज अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी ने कहा है कि हमें अपने बच्चों की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। समाज में फैली बेरोजगारी, चिंता व गलत संगत में पड़कर युवा वर्ग नशे की तरफ मुड़ जाता है, जो चिंता का विषय है।
डा. दलबीर सिंह सैनी शुक्रवार को विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर हिसार के सेक्टर 14 स्थित वरिष्ठ नागरिक क्लब में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी में सोशल डिस्टेस को ध्यान में रखते हुए विभिन्न वक्ताओं ने नशे पर अपने विचार रखे। दलबीर सिंह सैनी ने कहा कि हर मां-बाप को चाहिए कि वे अपने व्यस्त समय में से कुछ समय बच्चों के लिए निकाले और उनसे बात करे। यदि बच्चों की कोई समस्या है तो आपसी बातचीत से उसका निदान करें और बच्चों को अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ धार्मिक व सामाजिक कार्यों की तरफ भी उन्हें लगाएं ताकि वे गलत संगत में न पडें। उन्होंने कहा कि सरकार भी समय-समय पर नशामुक्ति जागरूकता शिविर लगाकर नशे से दूर रहने को प्रेरित करती है। हमें चाहिए कि हम सरकार के जागरूकता कार्यक्रमों का लाभ उठाएं। इसके अलावा कालेजों व स्कूलों में भी एनएसएस के माध्यम से नशों से दूर रहने को प्रेरित किया जाता है।
संगोष्ठी में सभी विचारकों ने अपने अपने विचार रखते हुए निष्कर्ष निकाला कि नशा समाज को खोखला करता है। नशे की लत के कारण ही युवा अपराध की तरफ बढता है, जो चिंता का विषय है। संगोष्ठी में आह्वान किया गया कि युवा खुद नशे से दूर रहते हुए दूसरों को भी इससे बचाने के लिए काम करेंगे और मनोवैज्ञानिक तरीके से स्कूल व कालेज के छात्रों की काऊंसलिग करेंगे ताकि वे नशे से दूर रह सके। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक क्लब में पौधारोपण भी किया गया और जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।

Related posts

अखिल भारतीय सेवा संघ की महिला शाखा ने दी बुक बैंक के लिए पुस्तकें

पुलिस जिला बनाने के बाद हांसी में क्राइम बढ़ा : रेनुका

लोंगेवाला तक जायेंगे हिसार के साइक्लिस्ट्स

Jeewan Aadhar Editor Desk