फतेहाबाद

टिड्डी दल प्रकोप से बचाव को लेकर किसान बरते सावधानी : डीसी

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने किसानों से आग्रह किया है कि वे टिड्डी दल से अपन फसलों को बचाने के लिए सावधानी बरते और निगरानी रखें। किसान कृषि विभाग के साथ तालमेल बनाए रखें और टिड्डी दल से संबंधित सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन को अवगत करवाएं। टिड्डी का प्रकोप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसकी पड़ोसी राज्य के अलावा प्रदेश के जिलों महेन्द्रगढ़ व रेवाड़ी में आक्रमण की खबरें प्राप्त हो रही है। उपायुक्त ने कृषि विभाग को टिड्डी दल के हमले के संभावित क्षेत्रों में समुचित मात्रा में दवा उपलब्ध करवाने और गांव स्तर पर किसानों को दवा के छिडक़ाव की मात्रा की जानकारी बारीकी से देने बारे कहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में टिड्डी नियंत्रण के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष (01667-231122) स्थापित किया गया है, जिसके लिए सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डॉ अनिल वीर सिंह (87083-25893) को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। है। डॉ. बांगड़ ने किसानों से यह भी आग्रह किया है कि टिड्डी के प्रकोप की स्थिति में एक साथ एकत्र होकर टिन के डिब्बों, थालियों व ढोल बजाकर शोर करें, जिससे टिड्डी एकत्रित ना होने पाए। किसान भी अपने छिडक़ाव के पंप आदि तैयार रखें ताकि जरूरत पडऩे पर उनका प्रयोग किया जा सके। कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश सिहाग ने बताया कि कृषि विभाग टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव के लिए अपडेट है। विभाग के कर्मचारी सतर्क किए गए हैं, जो गांवो में लोगों को टिड्डी के प्रकोप से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
जिला के सभी खंडों में निगरानी कमेटी का भी गठन किया गया है, जिनका मुख्य कार्य खंड में टिड्डी नियंत्रण अभियान की निगरानी करना है तथा टिड्डी के आक्रमण बारे सूचना का आदान-प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि खंड फतेहाबाद में विषय विशेषज्ञ सुभाष चन्द्र (94667-28519) व खंड कृषि अधिकारी अनूप सिंह (94163-63787), खंड भूना में सहायक गन्ना विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद (94667-44007), भूना व खंड कृषि अधिकारी, भूना रामफल नैन (93552-90700), खंड रतिया में विषय विशेषज्ञ रामेश्वर दास (94660-16452) व खंड कृषि अधिकारी सुभाष हुड्डा (98965-68320), खंड भट्टू कलां में उप मंडल कृषि अधिकारी भीम सिंह (92152-25694) व खंड कृषि अधिकारी सतीश ज्याणी (94166-44922), खंड जाखल में विषय विशेषज्ञ संजय सेलवाल (94161-66218) व विषय विशेषज्ञ अजय ढिल्लो (98962-06599) व खंड टोहाना में उप मंडल कृषि अधिकारी मुकेश महला (92557-57697) इंचार्ज होंगे व टिड्डी आक्रमण बारे सूचना इन नंबरों पर दी जा सकती है।

Related posts

ग्राम पंचायत का फैसला, कोई भी बच्चा नहीं जायेगा प्राइवेट स्कूल में

महिला पुलिस ने बस स्टेंड पर चलाया जागरुकता अभियान

भाजपा जिलाध्यक्ष को किसानों ने सुनाई खरी—खोटी, जानें पूरा मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk