हिसार

बरवाला में अनाज मंडी रोड पर बनेगा सर छोटूराम किसान द्वार : चेयरमैन धीरू

हिसार,
बरवाला मार्केट कमेटी की बैठक चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बरवाला के अनाज मंडी रोड पर सर छोटूराम किसान द्वार बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि सर छोटू राम किसानों के मसीहा रहे है। उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है और अनेक उपाधियां एवं ख्याति प्राप्त की हैं। छोटूराम ने अंग्रेज़ी हुकूमत के कार्यकाल में ही किसानों-मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई शुरू कर दी थी। यही कारण है कि भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी सर छोटूराम का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। चेयरमैन ने यह भी बताया कि सर छोटूराम ने मजदूरों को शोषण से निजात दिलाने के लिए अनेक कानून भी बनवाये। दीनबंधु चौधरी छोटूराम ने 8 अप्रैल 1935 में एक अधिनियम किसान व मजदूर को सूदखोरों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए बनवाया।

Related posts

श्राद्ध अमावस्या पर हरिद्वार बस यात्रा 5 को

देश के विकास में अग्रवाल समाज की अहम भूमिका : बजरंग दास गर्ग

मंत्री मंडल की बैठक ने बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों को किया निराश : सहगल