हिसार

बरवाला में अनाज मंडी रोड पर बनेगा सर छोटूराम किसान द्वार : चेयरमैन धीरू

हिसार,
बरवाला मार्केट कमेटी की बैठक चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बरवाला के अनाज मंडी रोड पर सर छोटूराम किसान द्वार बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि सर छोटू राम किसानों के मसीहा रहे है। उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है और अनेक उपाधियां एवं ख्याति प्राप्त की हैं। छोटूराम ने अंग्रेज़ी हुकूमत के कार्यकाल में ही किसानों-मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई शुरू कर दी थी। यही कारण है कि भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी सर छोटूराम का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। चेयरमैन ने यह भी बताया कि सर छोटूराम ने मजदूरों को शोषण से निजात दिलाने के लिए अनेक कानून भी बनवाये। दीनबंधु चौधरी छोटूराम ने 8 अप्रैल 1935 में एक अधिनियम किसान व मजदूर को सूदखोरों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए बनवाया।

Related posts

सेक्टर 13 में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ आरंभ, लोगों ने अमित ग्रोवर का जताया आभार

जिंदल अस्पताल में दाखिल कोरोना संक्रमित महिला की मौत

यूथ डोनर्स सोसायटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन