हिसार

बरवाला में अनाज मंडी रोड पर बनेगा सर छोटूराम किसान द्वार : चेयरमैन धीरू

हिसार,
बरवाला मार्केट कमेटी की बैठक चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बरवाला के अनाज मंडी रोड पर सर छोटूराम किसान द्वार बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि सर छोटू राम किसानों के मसीहा रहे है। उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है और अनेक उपाधियां एवं ख्याति प्राप्त की हैं। छोटूराम ने अंग्रेज़ी हुकूमत के कार्यकाल में ही किसानों-मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई शुरू कर दी थी। यही कारण है कि भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी सर छोटूराम का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। चेयरमैन ने यह भी बताया कि सर छोटूराम ने मजदूरों को शोषण से निजात दिलाने के लिए अनेक कानून भी बनवाये। दीनबंधु चौधरी छोटूराम ने 8 अप्रैल 1935 में एक अधिनियम किसान व मजदूर को सूदखोरों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए बनवाया।

Related posts

अप्रैल में डिपू पर वितरित करने के लिए खाद्य सामग्री की एलोकेशन प्राप्त हुई

विद्यार्थियों को मास्क उपलब्ध करवाएंगा सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ

आदमपुर: व्यापारी एकता की बड़ी जीत, सचिव व मंडी सुपर वाइजर सस्पेंड

Jeewan Aadhar Editor Desk