हिसार

हिसार : घरों में खाना बनाने वाली महिला निकली पॉजिटिव, टीम को तलाशने में बहाना पड़ा पसीना

हिसार,
जिला अस्पताल के फ्लू क्लीनिक में टेस्ट के दौरान इंदिरा कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय संक्रमित महिला द्वारा दर्ज करवाया गया मोबाइल नंबर गलत मिलने के कारण विभाग को उसे ढूंढने में छह घंटे लगे। महिला द्वारा रिपोर्ट में सिर्फ इंदिरा कॉलोनी दर्ज करवाया था और मोबाइल नंबर गलत लिखा हुआ था। चूंकि शहर में इंदिर कॉलोनी के नाम से तीन कॉलोनियां हैं, तो तीनों में जाकर महिला को तलाशना पड़ा। आखिर में एक आशा वर्कर की मदद से महिला की तलाश हो सकी।

टीम को महिला से पूछताछ करने पर पता चला कि देव वाटिका निवासी संक्रमित सैलून संचालिका के घर के अलावा राजगुरु मार्केट स्थित अन्य दो घरों में भी खाना बनाती है। इसके बाद उन्होंने महिला के संपर्क में आए करीब 17 लोगों की हिस्ट्री जुटाकर उन सभी के सैंपल लिए। साथ ही संक्रमित महिला को एंबुलेंस के जरिये जाट धर्मशाला स्थित कोविड केयर सेंटर में रेफर किया गया। महिला को ढूंढने वाली टीम में नोडल अधिकारी डॉ. रमेश पूनिया, एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहम्मद व आशीष शामिल रहे।

Related posts

हिसार : थाना में पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मी से मारपीट

मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने व पैदावार में बढ़ोतरी के लिए दिया केेंचूआ खाद बनाने का प्रशिक्षण

रोग-प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाते कद्दू के बीज

Jeewan Aadhar Editor Desk