हिसार

हिसार में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, युवती को मेकअप करवाना पड़ा महंगा—मिली कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
अग्रोहा लैब से रविवार सुबह आई रिपोर्ट में हेयर सैलून संचालिका के घर पर खाना बनाने वाली महिला व मेकअप कराने वाली युवती सहित दस नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 218 से बढ़कर 228 पर जा पहुंचा है।

विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को लक्षण के हिसाब से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड व कोविड-19 केयर सेंटर में रेेफर किया है। विभाग की तरफ से डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा अपनी टीम के साथ इन सभी संक्रमितों के परिजनों और संपर्क में आए अन्य लोगों की हिस्ट्री जुटा रहे हैं।

संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री
शहर के कैमरी रोड निवासी 55 वर्षीय संक्रमित की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और कुछ दिन से संक्रमित जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल है। 22 जून को उसके पहला सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उसके बाद संक्रमित व्यक्ति को बुखार की शिकायत हुई तो संदिग्ध के तौर पर 25 जून को उसका दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। संक्रमित व्यक्ति शादी समारोह में खाना बनाने का काम करता है, लेकिन अब तीन माह से वह अपने घर पर ही था।

शहर के सेक्टर 9-11 निवासी 32 वर्षीय संक्रमित हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर तैनात है। कुछ दिनों से सब इंस्पेक्टर दिल्ली की तिहाड़ जेल में तैनात था और 19 जून को वह दिल्ली से अपने घर लौटा था। यहां आने के बाद एक सप्ताह से उसे बुखार की शिकायत हुई तो विभाग द्वारा उसका सैंपल लिया गया था।

शहर की बड़वाली ढाणी निवासी 27 वर्षीय संक्रमित युवक मूल रूप से भिवानी जिलेे का रहने वाला है। वह यहां किराये के मकान में रहता है। संक्रमित युवक दिल्ली की स्टॉक मार्केट में काम करता है और वहां से 24 जूून को हिसार लौटा था।

देव वाटिका निवासी संक्रमित सैलून संचालिका के संपर्क में आने के बाद इंदिरा कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय एक महिला संक्रमित मिली है, जो सैलून संचालिका के घर पर खाना बनाती थी।

गांव दुर्जनपुर निवासी 27 वर्षीय संक्रमित युवक नाई का काम करता है। मगर युवक को मारपीट के एक मामले में पुलिस ने शुक्रवार को हिसार कोर्ट में पेश किया था। यहां लाने से पहले जिला नागरिक अस्पताल में उसकी जांच कराई गई थी।

सोठा गांव निवासी संक्रमित व्यक्ति ने जींद अस्पताल में अपनी जांच करवाई थी और शनिवार रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

शहर के क्रांति नगर निवासी 20 वर्षीय संक्रमित युवती देव वाटिका वासी संक्रमित हेयर सैलून संचालिका के संपर्क में आने के बाद संक्रमित मिली है। युवती ने सैलून से कुछ दिन पहले ही मेकअप करवाया था।

सेक्टर 14 निवासी 33 वर्षीय युवक संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित मिला है।

देव वाटिका निवासी 28 वर्षीय संक्रमित युवक की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई की पाई गई है।

राजीव नगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित मिला है।

Related posts

दिल्ली जंतर-मंतर तक पैदल यात्रा के लिए पांच को कूच करेंगे हिसार के राजेश हिन्दुस्तानी

16 जुलाई 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

​​​​​​​हिसार के 4 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत:बरनाला के पास ईंटों की ट्राली से टकराई गाड़ी

Jeewan Aadhar Editor Desk